22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Volkswagen के CEO पद से इस्तीफा देंगे Herbert Dice

फॉक्सवैगन के चेयरमैन हैंस डीटर पोएश ने कहा कि निदेशक मंडल के साथ पारस्परिक सहमति बनने के बाद डाइस ने सीईओ का पद छोड़ने का फैसला किया है.

Herbert Dice to step down as Volkswagen CEO: जर्मनी की कार विनिर्माता कंपनी फॉक्सवैगन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हरबर्ट डाइस पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं.

फॉक्सवैगन के चेयरमैन हैंस डीटर पोएश (Volkswagen Chairman Hans Dieter Poesch) ने एक बयान में कहा कि निदेशक मंडल के साथ पारस्परिक सहमति बनने के बाद डाइस ने सीईओ का पद छोड़ने का फैसला किया है.

Also Read: Volkswagen ने भारत में दर्ज की 200% की बढ़त, 6 महीने में बेच डाली इतनी गाड़ियां

वह एक सितंबर को अपना पद छोड़ देंगे. हालांकि डाइस के पद छोड़ने को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. डाइस की जगह कंपनी के पॉर्श ब्रांड के सीईओ ओलिवर ब्लूम लेंगे. डाइस ने 2018 में फॉक्सवैगन के सीईओ का पद संभाला था और उनका सेवा अनुबंध 2025 तक के लिए था.

फॉक्सवैगन के साथ उनके जुड़ाव के दौरान कंपनी पर उत्सर्जन परीक्षण के दौरान धांधली करने के आरोप भी लगे थे. पद छोड़ने की घोषणा के पहले डाइस ने लिंक्डइन पर लिखी एक पोस्ट में कहा कि कंपनी को रूस-यूक्रेन युद्ध, कंप्यूटर चिप की कमी जैसी कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

Also Read: Volkswagen ने भारत में दर्ज की 200% की बढ़त, 6 महीने में बेच डाली इतनी गाड़ियां

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें