21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero Motocorp के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, चार प्रतिशत से ज्यादा टूटा कंपनी शेयर

Hero Motocorp के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर मंगलवार को ईडी के द्वारा छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि जा रहा है कि चेयरमैन के खिलाफ पीएमएलए का मामला दर्ज किया गया है.

Hero Motocorp के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर मंगलवार को ईडी (Enforcement Directorate) के द्वारा छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि जा रहा है कि चेयरमैन के खिलाफ पीएमएलए का मामला दर्ज किया गया है. पवन कांत मुंजाल के घर पर छापेमारी की खबर का सीधा असर स्टॉक मार्केट में कंपनी के शेयर पर पड़ा. कंपनी का शेयर बीएसई पर करीब 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹3,242.85 को छूने के बाद गिर गया. पिछले एक साल में हीरो मोटोकॉर्प के शेयर मूल्य में 13.36% YTD और 8.42% की वृद्धि हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष और सीईओ के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया है. ईडी ने यह कार्रवाई डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस मामले से इनपुट मिलने के बाद की. हाल ही में डीआरआई ने पवन मुंजाल के एक करीबी को भी एयरपोर्ट पर बड़ी मात्रा में अघोषित विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था.

घरेलू ऑटोमोबाइल प्रमुख हीरो मोटोकॉर्प पहले से विभिन्न कारणों से सरकार के रडार पर थी. कंपनी के खिलाफ कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) के द्वारा भी जांच की जा रही थी. हीरो मोटोकॉर्प के कुछ लेनदेन में इनकम टैक्स विभाग की तरफ से की गई जांच का संज्ञान लेने के बाद MCA की तरफ से भी जांच शुरू की गई है.

Undefined
Hero motocorp के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, चार प्रतिशत से ज्यादा टूटा कंपनी शेयर 2

कौन हैं पवन मुंजाल

पवन मुंजाल एक भारतीय उद्योगपति हैं. वो  हीरो ग्रुप के संस्थापक दिवंगत बृजमोहन लाल मुंजाल के बेटे हैं. बृजमोहन लाल मुंजाल का निधन 2015 में 92 वर्ष की उम्र में हो गया था. हीरो दुनिया में दोपहिया वाहनों का सबसे बड़ा निर्माता है. पवन मुंजाल ने हीरो के होंडा से अलग होने के बाद कंपनी के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. उन्होंने कोलंबिया और बांग्लादेश में कंपनी के कारखानों के साथ वैश्विक विस्तार का नेतृत्व किया है.

Also Read: Business News in Hindi: मारुति सुजुकी ने जून तिमाही में कमाया बंपर मुनाफा, शुद्ध लाभ 2,525 करोड़ रुपये पहुंचा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें