Loading election data...

अमेजन पर ‘रूह अफजा’ नाम से पाक निर्मित शरबत की बिक्री पर क्यों लगी रोक?

अदालत का फैसला हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (इंडिया) द्वारा की गई एक शिकायत के बाद आया कि पाकिस्तान में निर्मित शर्बत भारत में कंपनी के समान ब्रांड नाम से बेचा जा रहा है. उच्च न्यायालय ने हमदर्द के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसने 1907 में 'रूह अफजा' चिह्न को अपनाया था.

By Agency | November 16, 2022 3:54 PM

दिल्ली उच्च न्यायालय ने ई-कॉमर्स मंच अमेजन पर खुदरा विक्रेताओं को ‘रूह अफजा’ ब्रांड के तहत पाकिस्तान में बने शर्बत को बेचने की रोक लगा दी है. यह भारत में हमदर्द कंपनी के स्वामित्व वाला ब्रांड है. अदालत का फैसला हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (इंडिया) द्वारा की गई एक शिकायत के बाद आया कि पाकिस्तान में निर्मित शर्बत भारत में कंपनी के समान ब्रांड नाम से बेचा जा रहा है.

उच्च न्यायालय ने हमदर्द के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसने 1907 में ‘रूह अफजा’ चिह्न को अपनाया था. कंपनी इस ब्रांड नाम के तहत सालाना 200 करोड़ रुपये से अधिक के उत्पाद बेचती है.

Also Read: Amazon Flipkart Meesho की फेस्टिव सेल को मिला जोरदार रिस्पॉन्स, इन शहरों में दोगुना हुआ कस्टमर बेस

न्यायमूर्ति प्रतिभा सिंह ने यह भी कहा कि यदि वादी (हमदर्द) के ‘रूह अफजा’ चिह्न का उल्लंघन करने वाली कोई अन्य मामला पाया जाता है, तो इसे अमेजन इंडिया के संज्ञान में लाया जाएगा और इसे सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश एवं और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) कानून के अनुसार हटा दिया जाएगा.

उच्च न्यायालय का आदेश हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (इंडिया) और हमदर्द दवाखाना द्वारा दायर ट्रेडमार्क उल्लंघन के मुकदमे पर आया है. वादी ने दावा किया कि गोल्डन लीफ नाम की एक कंपनी अमेजन इंडिया पर ‘रूह अफजा’ चिह्न के तहत अपने उत्पाद बेच रही थी.

वादी ने यह भी बताया कि उनके द्वारा तीन विक्रेताओं से अमेजन मंच के माध्यम से तीन खरीदारी की गई थी और सभी अवसरों पर उत्पाद का निर्माण हमदर्द लैबोरेटरीज (वक्फ) पाकिस्तान द्वारा किये जाने का दावा किया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version