Loading election data...

मिडिल क्लास की गृहस्थी चौपट ! देश में मंहगाई चरम पर, 12.94 फीसदी हुई थोक महंगाई दर

देश में पेट्रोल डिजल और एलपीजी के लगातार बढ़ते दामों के मद्देनदर थोक महंगाई दर अब तक के सर्वाधिक स्तर पर आ गया है. देश में थोक महंगाई दर मई महीने में 12.94 फीसदी पहुंच गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2021 1:27 PM

देश में पेट्रोल डिजल और एलपीजी के लगातार बढ़ते दामों के मद्देनदर थोक महंगाई दर अब तक के सर्वाधिक स्तर पर आ गया है. देश में थोक महंगाई दर मई महीने में 12.94 फीसदी पहुंच गयी है.

थोक मुल्य सूचकांक के मुताबिक भारत में थोक मुद्रास्फ्रीति की शुरूआत वित्त वर्ष 2022 में बड़े पैमाने पर हुई. अप्रैल महीने से ही इसमें बढ़त जारी थी. जब यह मार्च के 7.39 फीसदी और फरवरी के 4.17 फीसदी से मुकाबले अप्रैल में बढ़कर 10.94 फीसदी हो गया था.

नवीनतम आंकड़े बताते हैं कि महंगाई बढ़ने की सबसे बजडी वजह पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होना है. क्योंकि इसके कारण परिवहन लागत बढ़ गयी है. हालांकि इनमें दामों में बढ़तोरी दिसंबर महीने से ही जारी थी. उस समय महंगाई दर 1.9 फीसदी था.


Also Read:
अब डीजल भी हुआ 100 रुपये के पार, पेट्रोल – डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी

मई के महीने में इंधन मुद्रास्फ्रीति में 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जो अप्रैल महीने के 21 फीसदी के तुलना में लगभग दोगुना है. थोक मूल्य सूचकांक के अनुसार लगभग 11 महीने तक थोड़ा स्थिर रहने के बाद फरवरी में इंधन की कीमतों में 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. हालांकि उसके बाद इसके दाम तेजी से बढ़े हैं.

मई महीने में पेट्रोल की कीमतों में 62 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. जबकि अप्रैल में 42.37 फीसदी और मार्च में यह बढ़ोतरी 18.4 फीसदी थी. मार्च की तुलना में यह बढ़ोतरी फरवरी महीने में मात्र 0.8 फीसदी थी. वहीं एलपीजी की कीमतों में भी फरवरी के बाद जबरदस्त उछाल आया. फरवरी महीनें में एलपीजी के दाम 0.5 फीसदी बढ़े थे.जबकि मार्च में 10.5 फीसदी अप्रैल में 20.34 फीसदी और मई के महीने में 60 फीसदी तक दाम बढ़ गये थे.

देश में निर्मित की गयी वस्तुओं के दाम में 10.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल महीने में कीमतों में 9.01 फीसदी उछाल आया था. जो मार्च महीने की तुलना में 7.3 फीसदी अधिक थी. इसके साथ खाद्यानों की दाम में बढ़ोतरी के कारण भी लगातार पांचवे महीने महंगाई दर बढ़ी है. दैनिक जीवन के खाद्यानों की कीमतों में भी लगातार तेजी देखी जा रही है.

Also Read: Job Loss News : इस बड़ी सरकारी कंपनी के कई कर्मचारियों की नौकरी खतरे में, जानिए पूरा मामला

Posted By: Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version