Loading election data...

Business News Today LIVE: नए साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 327 अंक चढ़ा

Business News Updates : भारत में मजबूत मांग और नए ऑर्डर में उछाल से देश की विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां दिसंबर में बढ़कर 13 महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गईं. पीटीसी इंडिया के शेयरधारकों ने 5.80 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी. हुंडई मोटर ने तरुण गर्ग को पदोन्नत कर सीओओ और कृष्णन को सीएमओ बनाया. कारोबार की ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

By KumarVishwat Sen | January 2, 2023 5:43 PM

मुख्य बातें

Business News Updates : भारत में मजबूत मांग और नए ऑर्डर में उछाल से देश की विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां दिसंबर में बढ़कर 13 महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गईं. पीटीसी इंडिया के शेयरधारकों ने 5.80 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी. हुंडई मोटर ने तरुण गर्ग को पदोन्नत कर सीओओ और कृष्णन को सीएमओ बनाया. कारोबार की ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

लाइव अपडेट

नए साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 327 अंक चढ़ा

नए साल के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती रही और बीएसई सेंसेक्स 327 अंक चढ़ गया. सकारात्मक वृहद-आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से बाजार को समर्थन मिला. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 327.05 अंक यानी 0.54 प्रतिशत चढ़कर 61,167.79 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 382.05 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 92.15 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 18,197.45 अंक पर बंद हुआ.

वैश्विक चुनौतियों से पार पाने में समर्थ है भारतीय अर्थव्यवस्था: एसोचैम

उद्योग मंडल एसोचैम ने सोमवार को कहा कि मजबूत उपभोक्ता मांग, कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन और मुद्रास्फीति में नरमी के साथ देश की अर्थव्यवस्था के 2023 में वैश्विक स्तर पर कठिन दौर से बाहर निकलने और मजबूत प्रदर्शन करने की उम्मीद है. यह साल चुनौतियों और अवसरों से भरा रहेगा. एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा कि हालांकि, वैश्विक स्थिति चुनौतीपूर्ण लग रही है, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती बने रहने की उम्मीद है.

वीई कमर्शियल वेहिकल्स की कुल बिक्री दिसंबर में 17.3 प्रतिशत बढ़कर 7,221 इकाई पर

वीई कमर्शियल वेहिकल्स (वीईसीवी) की कुल बिक्री दिसंबर में 17.3 प्रतिशत बढ़कर 7,221 इकाई रही है. वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स की संयुक्त उद्यम कंपनी ने दिसंबर, 2021 में 6,154 वाहन बेचे थे. दिसंबर में कंपनी की कुल बिक्री में 7,003 इकाइयां आयशर ब्रांड की और 218 वोल्वो ब्रांड की रहीं. घरेलू वाणिज्यिक वाहन बाजार में आयशर ब्रांड के ट्रक और बस की बिक्री 6,671 इकाई रही, जो दिसंबर, 2021 के 5,192 इकाई के आंकड़े से 28.5 प्रतिशत अधिक है. हालांकि, माह के दौरान आयशर ब्रांड के ट्रक और बस का निर्यात 59 प्रतिशत घटकर 332 इकाई रह गया.

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री दिसंबर में मामूली घटकर 3,94,179 इकाई पर

देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री दिसंबर, 2022 में मामूली घटकर 3,94,179 इकाई रही. कंपनी ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 3,94,773 वाहन बेचे थे. हालांकि, इस दौरान घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 1.83 फीसदी बढ़कर 3,81,365 इकाई हो गई. दिसंबर, 2021 में यह आंकड़ा 3,74,485 इकाई का रहा था. हालांकि, माह के दौरान कंपनी का निर्यात 20,288 इकाई से घटकर 12,814 इकाई रह गया. कंपनी की पिछले महीने कुल मोटरसाइकिल बिक्री 3,56,749 इकाई रही. दिसंबर, 2021 में यह 3,76,862 इकाई रही थी. वहीं स्कूटर की बिक्री भी पिछले महीने 17,911 इकाइयों से बढ़कर 37,430 इकाई पर पहुंच गई.

महिंद्रा एंड महिंद्रा की यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर में 61 प्रतिशत बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री दिसंबर, 2022 में 61 प्रतिशत बढ़कर 28,445 इकाई हो गई. कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि उसने दिसंबर, 2021 में 17,722 वाहन बेचे थे. दिसंबर में कंपनी के यूटिलिटी (उपयोगिता) वाहनों की बिक्री 62 प्रतिशत बढ़कर 28,333 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 17,469 इकाई रही थी. एमएंडएम के अध्यक्ष (वाहन खंड) विजय नाकरा ने कहा कि हमारे ग्राहकों की निरंतर रुचि ने पिछले महीने हमारे पोर्टफोलियो में मजबूत मांग को बढ़ावा दिया है. उन्होंने परिदृश्य पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यवधानों और कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के चलते हमारी आपूर्ति शृंखला पर नजर है.

पीटीसी इंडिया के शेयरधारकों ने 5.80 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी

बिजली व्यापार समाधान प्रदाता पीटीसी इंडिया के शेयरधारकों ने 2021-22 के लिए 5.80 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि यह अंतिम लाभांश दो रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त होगा. कंपनी के शेयरधारकों की 30 दिसंबर, 2022 को हुई सालाना आमसभा (एजीएम) में अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त अंतिम लाभांश को भी मंजूरी दी गई. पीटीसी इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) राजीव के मिश्रा ने कहा कि हम वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ गठजोड़ में हरित हाइड्रोजन, बैटरी एनर्जी भंडारण प्रणाली जैसे उभरते क्षेत्रों में भी अवसरों की तलाश कर रहे हैं.

हुंडई मोटर ने तरुण गर्ग को पदोन्नत कर सीओओ बनाया, कृष्णन बने सीएमओ

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपने वरिष्ठ प्रबंधन स्तर के कई अधिकारियों को पदोन्नत कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, तरुण गर्ग को कंपनी का मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) बनाया गया है. अभी तक वह निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) थे। अपनी नई भूमिका में गर्ग बिक्री, विपणन, सेवा और उत्पाद रणनीति का काम देखेंगे. इसके अलावा, गोपाल कृष्णन सीएस को मुख्य विनिर्माण अधिकारी (सीएमओ) के रूप में पदोन्नत किया गया है. अभी तक वह उपाध्यक्ष (उत्पादन) थे. नई भूमिका में वह उत्पादन, गुणवत्ता प्रबंधन और आपूर्ति श्रृंखला का कामकाज देखेंगे.

नए ऑर्डर और अच्छी मांग से दिसंबर में विनिर्माण PMI 13 महीने के हाई लेवल पर

भारत में मजबूत मांग और नए ऑर्डर में उछाल से देश की विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां दिसंबर में बढ़कर 13 महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गईं. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) दिसंबर में बढ़कर 57.8 पर पहुंच गया, जो नवंबर में 55.7 था. इसकी वजह यह है कि पिछले दो साल में कारोबारी गतिविधियों में अब सबसे तेज सुधार देखने को मिल रहा है. दिसंबर के आंकड़ों से पता चलता है कि कुल परिचालन स्थितियां लगातार 18वें महीने सुधरी हैं. खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की भाषा में 50 से अधिक अंक का मतलब विस्तार से है, जबकि 50 से नीचे का आंकड़ा संकुचन को दर्शाता है.

Next Article

Exit mobile version