लंदन: दीपावली पर महात्मा गांधी की याद में ब्रिटेन में विशेष सिक्का जारी किया गया. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान दुनिया को अहिंसा की सीख देने वाले महात्मा गांधी के जीवन और विरासत को पहली बार ब्रिटेन में विशेष संग्राहक सिक्के के माध्यम से याद किया गया. ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने बृहस्पतिवार को विशेष सिक्का जारी किया.
यह गोल सिक्का दीपावली के उपलक्ष्य पर रॉयल मिंट के संग्रह का हिस्सा होगा, जिस पर भारत का राष्ट्रीय पुष्प कमल और महात्मा गांधी का एक प्रसिद्ध उद्धरण ‘मेरा जीवन ही मेरा संदेश है’ अंकित है. ऐसा पहली बार है, जब किसी आधिकारिक ब्रितानी सिक्के के माध्यम से गांधी को याद किया गया है.
सुनक ने एक बयान में कहा, ‘एक हिंदू होने के नाते दीपावली पर इस सिक्के को जारी करने पर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. महात्मा गांधी ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभायी और पहली बार किसी ब्रितानी सिक्के के माध्यम से उनके उल्लेखनीय जीवन को स्मरण किया जाना शानदार है.’
पांच पाउंड का यह सिक्का सोने और चांदी से बनाया जायेगा और यह वैध मुद्रा है. हालांकि, इसे सामान्य मुद्रा चलन के लिए नहीं बनाया गया है. दीपावली के अवसर पर बृहस्पतिवार से यह बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. इसके साथ ही एक ग्राम और पांच ग्राम की सोने की छड़ें और धन की हिंदू देवी लक्ष्मी को दर्शाने वाली पहली ब्रितानी सोने की छड़ भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.
Also Read: बुरी फंसी पायल रोहतगी, जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर FIR दर्ज
सुनक ने जीवन के सभी क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदायों के योगदान का उचित प्रतिनिधित्व करने के अभियान के हिस्से के तहत पिछले साल एक नया ‘डायवर्सिटी बिल्ट ब्रिटेन’ सिक्का जारी किया था. ब्रिटेन के विविध इतिहास का जश्न मनाने वाले लगभग एक करोड़ सिक्के अक्टूबर 2020 में चलन में आये.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.