-
18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रहा है भारतीय रेल
-
बिहार, बंगाल और झारखंड के यात्रियों को होग फायदा
-
28-29 को मनायी जायेगी होली
Holi 2021 Special Trains List : होली का त्योहार इस बार 28 और 29 मार्च को मनाया जा रहा इसे देखते हुए रेलवे ने 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, ताकि आम लोग इस त्योहार में अपने घर जा सकें.
होली पर घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 21 मार्च से 31 मार्च के बीच 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यह स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन, सप्ताह में एक दिन, सप्ताह में दो दिन और तीन दिन के हिसाब से चलाई जा रही हैं.
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी बताया है. इसके तहत मास्क, सोशल डिस्टेसिंग और सेनेटाइजेशन को जरूरी बताया गया है.
Also Read: Coronavirus 2nd wave in India : इस बार युवाओं पर है खतरा, होली के त्योहार को देखते हुए खतरा और बढ़ा, कई राज्यों में लॉकडाउन, जानें अपने प्रदेश का हाल
रेलवे ने बिहार बंगाल और झारखंड के लोगों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. 18 जोड़ी ट्रेनों में से अधिकतर इन्हीं राज्यों के लिए चलायी गयी हैं.
-
03512 आसनसोल-टाटानगर स्पेशल ट्रेन ( रविवार, मंगलवार और शुक्रवार)
-
03511 टाटानगर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (रविवार, मंगलवार और शुक्रवार)
-
03509 आसनसोल-गोंडा स्पेशल ट्रेन (सोमवार)
-
03507 आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (शुक्रवार)
-
02335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टी स्पेशल ट्रेन (रोजाना)
-
02336 लोकमान्य तिलक टी-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (रोजाना)
-
03510 गोंडा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (बुधवार)
-
03508 गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (शनिवार)
-
03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
-
03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
-
03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
-
03023 हावड़ा-गया स्पेशल वाया साहिबगंज ट्रेन (रोजाना)
-
03024 गया-हावड़ा स्पेशल वाया साहिबगंज ट्रेन (रोजाना)
-
02315 कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन (गुरुवार)
-
02316 उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन (सोमवार)
-
02361 आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल ट्रेन (रविवार)
-
02362 CST मुंबई-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (बुधवार)
-
03002 सिउड़ीवाड़ा स्पेशल ट्रेन (रोजाना)
-
03506 आसनसोल-दीघा स्पेशल ट्रेन (रविवार)
-
03505 दीघा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (रविवार)
-
03418 मालदा टाउन-दीघा स्पेशल ट्रेन (गुरुवार)
-
03417 दीघा-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन (गुरुवार)
-
03425 मालदा टाउन-सूरत स्पेशल ट्रेन (शनिवार)
-
03415 मालदा टाउन-पटना स्पेशल ट्रेन (बुधवार, शुक्रवार और रविवार)
-
03416 पटना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन (गुरुवार, शनिवार और सोमवार)
-
03165 कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन (शनिवार)
-
03166 सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन (रविवार)
-
03502 आसनसोल-हल्दिया स्पेशल ट्रेन (रविवार को छोड़कर)
-
03501 हल्दिया-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (रविवार को छोड़कर)
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.