12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2022 Bank Holidays: होली में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्‍दी निपटा लें जरूरी काम

Holi 2022 Bank Holidays List: 18 मार्च को होली/धुलेटी/डोल जात्रा का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन बेंगलुरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे. जानें मार्च में किस-किस दिन और बैंक रहने वाले हैं बंद. अप्रैल की लिस्‍ट पर भी एक नजर डाल लें.

Bank Holidays List: यदि आपको बैंक में हमेशा काम लगा रहता है तो यह खबर आपके काम की है. जी हां…होली नजदीक पहुंच चुका है और बैंकों में छुट्टियां होने वाली है. मार्च का महीना त्योहारों से भरा हुआ है. ऐसे में आप छुट्टियों की लिस्ट (march bank holidays 2022) पर नजर जरूर दौड़ा लें. यहां चर्चा कर दें कि होली की वजह से बैंकों में यह छुट्टी होगा. आइए आपको बताते हैं किस दिन कौन से शहर के बैंक बंद रहने वाले हैं…

छुट्टियों की लिस्ट आरबीआई करता है जारी

यहां आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. आरबीआई साल की शुरुआत में ही बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट बनाता है और उसे जारी करने का काम करता है. इसमें राज्य के हिसाब से छुट्टियां शामिल रहती हैं.

आइए चेक करें किस दिन, किस शहर में होगी छुट्टी

17 मार्च को होलिका दहन है. इस दिन देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंकों में छुट्टी रहेगी.

18 मार्च को होली/धुलेटी/डोल जात्रा का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन बेंगलुरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे.

-19 मार्च को होली/याओसांग का दूसरा दिन होगा. इस दिन भुबनेश्वर, इंफाल और पटना के बैंक बंद रहेंगे.

-20 मार्च को रविवार है यानी साप्ताहिक अवकाश. इस वजह से सभी शहरों के बैंक बंद रहेंगे.

अप्रैल में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद

-1 अप्रैल को बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग- सभी राज्यों में बैंक बंद

-2 अप्रैल को गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

3 अप्रैल को रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

4 अप्रैल को सरहुल है. इस दिन रांची में बैंक बंद रहेंगे.

-5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन है. हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.

9 अप्रैल को शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)

10 अप्रैल को रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Also Read: Aadhaar Card में आसानी से बदलें मोबाइल नंबर या नाम-पता, ये रहा तरीका

14 अप्रैल को डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे.

15 अप्रैल को गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू- जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे.

16 अप्रैल को बोहाग बिहू है. गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.

17 अप्रैल को रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

21 अप्रैल को गड़िया पूजा है. इस दिन अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.

23 अप्रैल को शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

24 अप्रैल को रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

29 अप्रैल को शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा है. इस दिन जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें