24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway News: होली के पहले रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, ट्रेन में यात्रा करने वालों को मिली राहत

Indian Railway News: रेलवे की ओर से कहा गया है कि नियमित ट्रेन नंबर के साथ पहले से ही बहाल की गई ट्रोनों में, द्वितीय श्रेणी को महामारी के पहले की अवधि की तरह ही आवश्यकता के अनुसार आरक्षित या अनारक्षित रखा जाएगा.

IRCTC/Indian Railway News: यदि आप अपने घर से दूर रहते हैं और होली में ट्रेन से घर जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…रेलवे ने कोरोना वायरस संकट के कारण निलंबित सामान्य श्रेणी की यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. आपको बता दें कि रेलवे कोरोना महामारी के दौरान रेलगाड़ियों में भीड़ को रोकने के लिए पूरी तरह से आरक्षित ‘विशेष ट्रेनें’ चला रहा था, ताकि कोविड के प्रसार पर ब्रेक लगाया जा सके.

यही नहीं ज्यादातर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बों को भी आरक्षित कोच बना दिया गया था. एक परिपत्र में रेलवे की ओर से कहा गया है कि नियमित ट्रेन नंबर के साथ पहले से ही बहाल की गई ट्रोनों में, द्वितीय श्रेणी को महामारी के पहले की अवधि की तरह ही आवश्यकता के अनुसार आरक्षित या अनारक्षित रखा जाएगा. रेलवे के एक प्रवक्ता की ओर से जानकारी दी गई कि नियमित ट्रेन में, सामान्य डिब्बों को आरक्षित या अनारक्षित के तौर पर चिह्नित किया जाएगा.

लाखों यात्रियों को होगा लाभ

यहां चर्चा कर दें कि इससे पहले अनारक्षित कोच में आरक्षण कराने के बाद ही यात्रा की अनुमति प्रदान की जाती थी. आनलाइन के माध्यम से लोग टिकट बुक करने में सक्षम थे जिसकी वजह से बहुत लोगों को टिकट नहीं मिलता था और वे निराश हो जाते थे. इसलिए या तो वे बसों का सहारा लेते थे या फिर तत्काल टिकट लेकर सफर अपनी यात्रा करने पर मजबूर थे. इस वजह से किराया अधिक लगता था. रेलवे के इस कदम से लोगों का पैसा बचेगा और टिकट कंफर्म न होने पर भी ट्रेन में सफर करने की सुविधा यात्रियों को मिल पाएगी.

Also Read: LPG Price Hike: पहली तारीख को महंगाई की मार, 105 रुपये बढ़ गये रसोई गैस के दाम
ज्यादा किराया नहीं देना होगा

आपको बता दें कि अनारक्षित कोच में सीट आरक्षित कराने के लिए यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ता है. लेकिन अब रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को अतिरिक्त किराया नहीं देना होगा.

होली का त्‍योहार नजदीक

होली के पहले रेलवे के इस फैसले से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. आपको बता दें कि झारखंड, बिहार, यूपी, एमपी जैसे राज्यों से लोग दूसरे प्रदेशों में कमाने के लिए जाते हैं. ये यात्री होली के त्‍योहार पर अपने घर जाते हैं. ऐसे यात्रियों को रेलवे के इस फैसले से थोड़ी राहत मिल जाएगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें