नये साल ने दस्तक दे दी है. लोगों ने दोनों हाथों से साल 2021 का स्वागत (Holiday Calendar 2021) किया. साल 2020 भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लिए चुनौतीपूर्ण रहा और कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण लोग घर से नहीं निकले और वे परिवार के साथ बाहर जाकर एंजॉय करने में असमर्थ रहे. यही वजह है कि दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टियों पर जाने के लिए लोग इस साल प्लान बना रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं 2021 में किस महीने में कितनी छुट्टियां आपको मिलेंगी…
जनवरी: जनवरी के महीने की बात करें तो इसमें बस एक ही हॉलीडे नजर आ रहा है जो रिपब्लिक डे होगा. 2021 में 26 जनवरी मंगलवार के दिन है. यानी यदि आप सोमवार की छुट्टी लें तो 4 दिन का लॉन्ग वीकेंड पर आप बाहर जा सकते हैं.
फरवरी-मार्च: फरवरी में इस साल एक भी छुट्टी नहीं है. मार्च में 2 छुट्टियां पड़ेंगी. 11 मार्च महाशिवरात्रि और 28 मार्च को रविवार के दिन होली इस साल पड़ने वाली है.
अप्रैल: अप्रैल महीने की बात करें तो इसमें छुट्टियां ही छुट्टियां नजर आ रहीं हैं. 2 अप्रैल के दिन गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 21 अप्रैल को राम नवमी पड़ रहा है.
मई-जून : मई के महीने में 12 मई को ईद-उल-फितर की छुट्टी होगी. वहीं 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी पड़ रही है. जून के कैलेंडर पर देखेंगे तो इस महीने में हमेशा की तरह ही कोई छुट्टी नहीं है.
जुलाई: 2021 का जुलाई सिर्फ एक ही छुट्टी लेकर आपके लिए आएगा. 21 जुलाई को ईद-उल जुहा (बकरीद) का त्योहार लोग मनाएंगे.
Also Read: Bank Holidays 2021 : जनवरी में पूरे 16 दिन बंद रहेंगे बैंक,जानिए ये जरूरी बात,यहां देखें पूरी लिस्ट
अगस्त : इस साल 15 अगस्त रविवार को पड़ रहा है. यानी स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी आपको नहीं मिल सकेगी. 19 अगस्त (गुरुवार) को मुहर्रम है. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 30 अगस्त को सोमवार के दिन लोग मनाएंगे.
सितंबर: सितंबर में कोई छुट्टी नहीं होगी.
अक्टूबर: अक्टूबर के कैलेंडर पर नजर डालें तो इस महीने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी रहेगी. 7 अक्टूबर को गुरुवार के दिन अग्रसेन जयंती की छुट्टी दी जाएगी. 15 अक्टूबर शुक्रवार को दशहरे का पर्व लोग मनाएंगे. 19 अक्टूबर को मंगलवार के दिन ईद है और 20 अक्टूबर को बुधवार के दिन महर्षि वाल्मीकि जयंती की छुट्टी होगी.
नवंबर-दिसंबर: अब साल के अंतिम दो महीनों की बात करें तो दीपावली 4 नवंबर को गुरुवार के दिन लोग मनाएंगे जबकि छठ का त्योहार दस नवंबर को होगा. इसके बाद सीधा 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार शनिवार के दिन पड़ रहा है.
-14 फरवरी रविवार वेलेंटाइन डे
-28 मार्च रविवार Passover (यहूदियों का त्योहार)
-28 मार्च रविवार होलिका दहन
-04 अप्रैल रविवार ईस्टर डे
-25 अप्रैल रविवार महावीर जयंती
-09 मई रविवार मदर्स डे
-09 मई रविवार रवींद्रनाथ का जन्मदिन
-20 जून रविवार फादर्स डे
-01 अगस्त रविवार फ्रेंडशिप डे
-15 अगस्त रविवार स्वतंत्रता दिवस
-22 अगस्त रविवार रक्षा बंधन (राखी)
-24 अक्टूबर रविवार करवा चौथ
-31 अक्टूबर रविवार हैलोवीन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.