Home Loan : दिल्ली में घर खरीदना हुआ सस्ता, सीएम केजरीवाल के निर्देश पर DCHFCL ने घटाई ब्याज दर
Home Loan : दिल्ली सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, सहकारिता मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने निगम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर DCHFCL को होम लोन की ब्याज दरों में कटौती करने को कहा.
Home Loan : दिल्ली में मकान खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली को-ऑपरेटिव हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (DCHFCL) ने होम लोन की ब्याज दर 7.45 फीसदी से घटाकर 6.75 फीसदी कर दिया है. पिछले सप्ताह दिल्ली सरकार ने संपत्तियों की सर्किल रेट में 20 फीसदी कटौती किये जाने की घोषणा की थी. उसके बाद निगम ने ब्याज दर घटाये जाने का ऐलान किया है.
दिल्ली सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, सहकारिता मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने निगम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर होम लोन की ब्याज दरों में कटौती करने को कहा. निगम के चेयरमैन राजेश गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार के निर्देश पर दिल्लीवासियों के लिए मकान खरीदने पर ब्याज दर 7.45 फीसदी से घटाकर 6.75 फीसदी किया गया है.
उन्होंने कहा कि यह ब्याज दर निजी क्षेत्र के बैंकों के ब्याज दर के मुकाबले काफी कम है. ब्याज दर में इस कटौती से कर्ज की किस्त 803 रुपये प्रति लाख से कम होकर 760 रुपये प्रति लाख हो जाएगी. बयान के अनुसार, निगम मध्यम वर्ग और कमजोर तबकों के लिए आकर्षित कर्ज पैकेज शुरू करने की योजना बना रहा है. दिल्ली सरकार ने पिछले सप्ताह रिहायशी वाणिज्यिक और औद्योगिक संपत्तियों के लिए सर्किल रेट छह महीने के लिए 20 फीसदी घटा दी थी.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.