घर खरीदने के लिए कई बैंक ऑफर दे रहे हैं, ब्याज दर में छूट दे रहे हैं इस बीच हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने होम लोन में खुदरा प्रधान ऋण दर (RPLR) में 0.05 फीसद के कटौती का ऐलान किया है. अपने इस ऐलान के साथ ही बैंक ने यह साफ कर दिया कि वह ग्राहकों के घर के सपने को पूरा करने के लिए यह फैसला ले रहा है.
इस संबंध में बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है जिसमें बताया है कि एचडीएफसी ने हाउसिंग लोन पर अपनी खुदरा प्रधान ऋण दर, जिस पर एडजस्टेबल रेट होम लोन्स (ARHL) बैंचमार्क है, में पांच आधार अंक की कटौती की है, जो 4 मार्च, 2021 से प्रभावी होगी. बैंक के इस फैसले के बाद एचडीएफसी की आरपीएलआर चार मार्च से 16.05 फीसद की हो जाएगी.
Also Read: अब 24 घंटे में कभी भी लग सकता है वैक्सीन, केंद्र सरकार ने खत्म कर दी समयसीमा
एचडीएफसी के पहले भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक जैसे दूसरे बैंकों ने भी कटौती की घोषणा की थी. इनमें से कई बैंक नियत समय के लिए यह कटौती कर रहे हैं ताकि ग्राहक इन आफर्स का लाभ उठा सकें. सोमवार को एसबीआी ने ब्याज दर में छूट को बढ़ाने का ऐलान किया था.
ये है बैंकों की ब्याज दर
-कोटक महिंद्रा बैंक की सालाना दर 6.65 फीसदी है.
-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सालाना दर 6.70 फीसदी है.
-सिटी बैंक की सालाना दर 6.75 फीसदी है.
-HDFC Bank की सालाना दर 6.80 फीसदी है.
-यूनियन बैंक की सालाना दर 6.80 फीसदी है.
-पंजाब नेशनल बैंक की सालाना दर 6.80 फीसदी है.
-बैंक ऑफ बड़ौदा की सालाना दर 6.85 फीसदी है.
-बैंक ऑफ इंडिया की सालाना दर 6.85 फीसदी है.
-Axis Bank की सालाना दर 6.90 फीसदी है.
-ICICI Bank की सालाना दर 6.90 फीसदी है.
SBI की ब्याज दर : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India -SBI) की बात करें तो इस बैंक ने ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान किया है. SBI ने सिबिल स्कोर के आधार पर होम लोन में 70 बेसिस पॉइंट यानी करीब 0.7 फीसदी तक रियायत देने की घोषणा की है.
Also Read: EPFO : अगर आप भूल गये हैं अपना UAN नंबर तो ऐसे जान सकते हैं, पढ़ें क्या है पूरी प्रक्रिया
इसके बाद SBI का होम लोन 6.70 प्रतिशत हो गया है. बैंक ने कहा है कि यह रियायती दर केवल 31 मार्च, 2021 तक के लिए ही दी जाएगी. इसके साथ ही 31 मार्च तक 100 फीसदी प्रोसेसिंग फीस माफ करने की बात बैंक ने की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.