Loading election data...

Home Loan लेना हो तो, अपनायें ये टिप्स ताकि EMI ना बने परेशानी

Home Loan : इंसान अमीर हो गया गरीब, अपने सिर पर छत का सपना सभी देखते हैं. लेकिन महंगाई के इस दौर में घर बनाना बहुत ही कठिन है. ऐसे में बैंक के जरिये मिलना वाला होम लोन उनका सहारा बनता है जो सपनों को साकार कर देता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2020 2:52 PM
an image

इंसान अमीर हो गया गरीब, अपने सिर पर छत का सपना सभी देखते हैं. लेकिन महंगाई के इस दौर में घर बनाना बहुत ही कठिन है. ऐसे में बैंक के जरिये मिलना वाला होम लोन उनका सहारा बनता है जो सपनों को साकार कर देता है. लेकिन कई बार लोन लेने में हम कुछ लापरवाही कर देते हैं, जिसके कारण लोन लेना हमारे लिए गले की फांस बन जाता है. कोरोना काल में तो यह और भी जरूरी है कि हम पूरी तरह सोच-समझकर ही लोन लें.

तो आइए हम आपको कुछ जानकारी देते हैं, जिसके अनुसार अगर आप लोन लेंगे तो कोई परेशानी नहीं होगी और आपका अपने घर का सपना भी पूरा हो जायेगा. होम लोन लेने में जिन बातों का आपको ख्याल रखना है उनमें सबसे प्रमुख है कि आप लोग कितनी अवधि के लिए ले रहे हैं. तो लोन लेते वक्त लोन की अवधि बहुत महत्वपूर्ण है.

लोन की अवधि

कोई भी बैंक पांच साल से शुरू करके 30 साल तक की अवधि तक के लिए लोन देते हैं. ऐसे में आपको यह देखना चाहिए कि आप लोन की अवधि क्या तय करते हैं, क्योंकि आपके ईएमआई का निर्धारण उसी आधार पर होता है. अगर आप लंबी अवधि के लिए लोन लेंगे तो ईएमआई कम आयेगा, इससे आपको लोन भरने में परेशानी नहीं होगी, इसलिए जब भी लोन लें एजेंट से अवधि और ईएमआई जरूर कंफर्म करें.

लोन टू वैल्यू को अच्छे से समझ लें

लोन टू वैल्यू के आधार पर यह देखा जाता है कि आपको लोन देना कितना रिस्की है. इसलिए हमेशा अपने डाउनपेमेंट को अधिक रखें, ताकि रिस्क कम आये.

Also Read: कल राष्ट्रपति से मिलेंगे राहुल गांधी सहित विपक्ष के पांच नेता, कृषि बिल पर दबाव बनाने की कोशिश

लोन का इंश्योरेंस करायें

किसी भी व्यक्ति के जीवन में कब कोई दुर्घटना हो जाये कहा नहीं जा सकता है, इसलिए अपने होम लोन का इंश्योरेंस कराना बहुत जरूरी है. इंश्योरेंस रहने से आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा और लोन का भुगतान भी होता रहेगा, इसलिए जब भी आप कोई लोन लें उसका इंश्योरेंस कराना बहुत जरूरी है, खासकर होम लोन.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version