Honda New SUV: अपनी नयी एसयूवी से भारतीय बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाएगी होंडा, जानें कंपनी का प्लान

होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताकुया सुमुरा ने इसकी उम्मीद जताते हुए कहा कि कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने कारोबार गठन को फिर से 'सेहतमंद' बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं.

By Agency | September 18, 2022 7:07 PM

Honda New SUV: जापान की प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी Honda भारत में एक बार फिर अपना व्यापार मजबूत करने की तैयारी में लग चुकी है. एसयूवी खंड में दोबारा कदम रखने की तैयारियों में जुटी जापानी वाहन विनिर्माता होंडा को आने वाले समय में अपने भारतीय कारोबार में वृद्धि की उम्मीद है.

होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताकुया सुमुरा ने इसकी उम्मीद जताते हुए कहा कि कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने कारोबार गठन को फिर से ‘सेहतमंद’ बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं. हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि पिछले तीन वर्षों में कंपनी को मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा. उन्होंने इसके लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ कदम बढ़ाने के नीतिगत निर्णय का जिक्र करते हुए कहा कि इस नयी वाहन प्रौद्योगिकी के हिसाब से संयंत्रों एवं परिचालन के पुनर्गठन की जरूरत पड़ी.

Also Read: Honda Cars भारत में बंद कर रही है ये गाड़ियां, देखें लिस्ट

सुमुरा ने कहा कि कारोबार पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत होंडा के कई वैश्विक संयंत्रों को बंद करने का फैसला किया गया, जिसमें एक संयंत्र भारत में भी स्थित है. उन्होंने कहा, पिछले कुछ वर्षों में हमारे लिए वक्त मुश्किल था लेकिन मैं अब कह सकता हूं कि यह दौर बीत चुका है और कंपनी अब सेहतमंद स्थिति में है. उन्होंने भारत को होंडा के लिए अहम बाजार बताते हुए कहा कि कंपनी ने यहां पर अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए फिर से एसयूवी खंड में कदम रखने का फैसला किया है.

होंडा भारत में अगले साल अपना एसयूवी मॉडल लाने की योजना पर काम कर रही है. भारत में बहुत तेजी से बढ़ते एसयूवी खंड में होंडा की फिलहाल कोई मौजूदगी नहीं है. पिछले कुछ वर्षों में होंडा ने सीआर-वी, बीआर-वी और मोबिलिओ जैसे मॉडल को बंद कर दिया है. कंपनी ने अपने मॉडल जैज और डब्ल्यूआर-वी को भी अगले साल से बंद करने की घोषणा की हुई है. होंडा इस समय भारत में सिर्फ सिटी, सिटी ईएचवी और अमेज मॉडलों की ही बिक्री कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version