17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Earn Money: तीन महीने में 10 हजार रुपये को 27.53 लाख रुपये कैसे बनाएं, यहां जानें

Multibagger penny stock: तीन महीने में इस टेक्सटाइल कंपनी के शेयर ने 10 हजार रुपये को 27.53 लाख रुपये बना दिये. बता दें कि पिछले 18 महीने में 800 से अधिक पेनी स्टॉक मल्टीबैगर बन गये और निवेशकों को मालामाल कर दिया.

Multibagger penny stock: सभी चाहते हैं कि कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा लें. कुछ लोग यह सोचते रहते हैं और कुछ लोग सही रास्ता अपनाकर कुछ हजार रुपये को लाखों में तब्दील कर लेते हैं. कुछ लाख रुपये लगाते हैं और करोड़ों रुपये कमा लेते हैं. यदि आप भी ऐसे ही हजारों रुपये लगाकर लाखों और लाख रुपये लगाकर करोड़ों कमाना चाहते हैं, तो हम आपको यहां उसका तरीका बताने जा रहे हैं कि आप कैसे पैसे कमा सकते हैं (How To Earn Money).

बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर ने निवेशकों को किया कंगाल

वैश्विक महामारी कोरोना (Coronavirus Pandemic) के इस दौर में शेयर बाजार बहुत अस्थिर है. बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर में निवेश करके लोग कंगाल हो गये, तो छोटे-छोटे मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) में पैसे लगाकर लोगों ने जबर्दस्त मुनाफा (High Profit) कमाया है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि तीन महीने के भीतर 10 हजार रुपये कैसे 27.53 लाख रुपये बन गये. वो कौन सी कंपनी है, जिसने ऐसा छप्परफाड़ रिटर्न (High Return) अपने निवेशकों को दिया. कंपनी कौन सी है, क्या करती है.

कोरोना काल में SELMC ने उम्मीद से ज्यादा दिया रिटर्न

इससे पहले हम आपको बतायेंगे कि मार्च 2020 में कोरोना ने दस्तक दी थी. इसके बाद के 18 महीने में 800 से अधिक पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) अपने इन्वेस्टर के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Penny Stock) साबित हुए. यानी उसने उम्मीद से बहुत ज्यादा रिटर्न दिया. वह भी बहुत कम समय में, क्योंकि इन शेयरों में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गयी. सिर्फ तीन महीने में 10 हजार रुपये को 27,52,857 रुपये बनाने वाली इस कंपनी का नाम है एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (SEL Manufacturing Company Ltd). यह कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है. NSE: SELMC ने ही इन्वेस्टर को मालामाल कर दिया.

Also Read: 1 लाख को 91 लाख बनाने वाला 2 रुपये का शेयर, Multibagger Penny Stock ने निवेशकों को किया निहाल
तीन महीने पहले मात्र 0.35 पैसे का था NSE: SELMC का शेयर

तीन महीने पहले यानी 27 अक्टूबर 2021 को शेयर बाजार में इस स्टॉक की कीमत 0.35 रुपये थी. शुक्रवार (21 जनवरी) को बाजार बंद हुआ, तो एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड के शेयर का भाव चढ़कर 87.45 रुपये हो गया. सोमवार को यह शेयर 96.35 रुपये का हो गया. यानी सिर्फ तीन महीने में NSE: SELMC के शेयर ने 27000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया. अगर 27 अक्टूबर 2021 को किसी ने 10 हजार रुपये इस शेयर में लगाये होंगे, तो उनका पैसा आज बढ़कर 27,52,857 रुपये हो गया.

टेक्सटाइल कंपनी के यूएई और रूस में हैं दफ्तर

टेक्सटाइल कंपनी एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड सूती धागे, बुने हुए कपड़े और कपड़ों का निर्माण और निर्यात करता है. पंजाब के लुधियाना और हिमाचलप्रदेश के बद्दी में इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं. रूस (Russia) और दुबई (UAE) में भी इस कंपनी के ऑफिस हैं. कंपनी का शेयर 1 जनवरी 2021 को 2.40 रुपये का था. 21 अक्टूबर को यह गिरकर 0.35 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया.

Also Read: Multibagger Stocks 2021: पेनी स्टॉक में 1 लाख लगाकर कमाये 4.5 करोड़ रुपये, आपने खरीदा?
22 दिन में डबल से ज्यादा हो गये निवेशकों के पैसे

इसके बाद शेयर में तेजी आयी और 31 दिसंबर, 2021 को 42.30 रुपये तक पहुंच गया. 3 जनवरी 2022 से इस स्टॉक ने फिर तेजी की रफ्तार पकड़ी और सिर्फ 22 दिन में 44.40 रुपये से बढ़कर 96.35 रुपये का हो गया. यानी सिर्फ 22 दिन में कंपनी के शेयर की कीमत डबल से ज्यादा हो गयी.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें