Loading election data...

इस योजना में निवेश कर अपने रकम को करें दोगुना, नाबालिग से लेकर वयस्क लगा सकते हैं पूंजी

आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले हैं जिसमे आप बिना डरे निवेश कर सकते हैं. इस योजना में नाबालिग से लेकर बुजुर्ग कोई भी इन्वेस्ट कर सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 12:01 PM

Kisan Vikas Patra: आज हम आपको किसान विकास पत्र योजना के बारे में बताने वाले हैं. आप इस योजना में निवेश कर आप अपने रकम को दोगुना कर सकते हैं. दरअसल यह एक लघु बचत योजना है और इंडियन पोस्ट ऑफिस द्वारा सर्टिफिकेट के रूप में पेश किया जाता है. आपको बता दें यह एक फिक्स्ड रेट सेविंग प्लान है. आपको बता दें 10 साल 4 महीनों में आपके द्वारा जमा की गयी राशि दोगुनी हो जाएगी. फिलहाल किसान विकास पत्र में 6.9 प्रतिशत के दर से कम्पाउंड इंटरेस्ट दिया जा रहा है. आप इस योजना में मात्र 1,000 रुपये से निवेश करना शुरू कर सकते हैं. इस योजना में आप कितने भी समय के लिए निवेश कर सकते हैं. इसपर किसी भी तरह की समय सीमा नहीं रखी गयी है.

कौन कर सकते है निवेश

इस योजना के तहत कोई भी अपना खाता खुलवा कर निवेश कर सकते हैं. आप चाहे नाबालिग हों या फिर एक व्यस्क व्यक्ति, आप बिना परेशानी के इसमें निवेश कर सकते हैं. अगर कोई नाबालिग इस योजना में निवेश करता है तो उसके 10 वर्ष पूरे हो जाने पर खाता उसके नाम कर दिया जाता है. इस योजना की एक और ख़ास बात है.इस योजना के तहत 3 व्यक्ति एक साथ एक संयुक्त अकाउंट खुलवा सकते हैं.

इन डॉक्युमेंट्स की पड़ती है जरुरत

इस स्कीम के तहत खाता खुलवाने के लिए आपको आपके आधार कार्ड, केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म,आयु प्रमाण पत्र, रेसिडेंशियल प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है. आप अगर चाहें तो अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से किसान विकास पत्र खरीद सकते हैं. इस इस सर्टिफिकेट को कैश, डिमांड ड्राफ्ट, चेक और पे ऑर्डर की मदद से भी खरीद सकते हैं.

किसान विकास पत्र को किया जा सकता है ट्रांसफर

आप अगर चाहें तो किसान विकास पत्र को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस ट्रांसफर भी कर सकते हैं. आपको बता दें किसान विकास पत्र को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच भी ट्रांसफर किया जा सकता है. आप किसान विकास पत्र को देशभर में मौजूद किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते हैं.

क्या इसमें लगता है टैक्स?

इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक इसपर टैक्स लग सकता है. यह इनकम फ्रॉम अदर सोर्स के अंतर्गत आता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version