Vande Bharat Express Train में कितने कोच हैं ? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- Let’s count

Vande Bharat Express Train की खास बात ये है कि अपने ही देश में बनी इस अत्याधुनिक सेमी हाई स्पीड ट्रेन से यात्री चंद घंटे में अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे. देखें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या किया ट्वीट

By Amitabh Kumar | March 12, 2023 2:22 PM

Vande Bharat Express Train : इन दिनों वंदे भारत ट्रेन की चर्चा जोरों पर देश में हो रही है. इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक वीडियो ट्वीट किया है जो वायरल हो चला है. इस वीडियो में ट्रेन पटरी पर दौड़ती नजर आ रही है. वीडियो में खास बात ये नजर आ रही है कि उसका प्रतिबिम्ब पानी में बन रहा है और दो ट्रेन होने का ये आभास करवा रहा है. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिखा है- Let’s count… How many coaches in Vande Bharat?

आपको बता दें कि इस साल देश में 75 वंदे भारत ट्रेनें चलाने की सरकार की योजना है जिसपर तेजी से काम चल रहा है. झारखंड के हिस्से में तीन ट्रेनें आने की बात कही जा रही है. खबरों की मानें तो शताब्दी एक्सप्रेस को रिप्लेस करके रांची से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन को चलाया जायेगा. वाराणसी और हावड़ा के बीच भी एक वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की जा चुकी है.

Also Read: मात्र चार घंटे में रांची से पटना, जानें कब से चलेगी झारखंड और बिहार में Vande Bharat Express Train

वीडियो पर आ रही है प्रतिक्रिया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस ट्वीट पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. एक यूजर ने लिखा कि अद्धभूत, अकल्पनीय, प्रशासनिक अधिकारी जब मंत्री बनते हैं तो अपने अनुभव से चीजों को चार चांद लगा देते हैं.

Vande Bharat Train Mumbai to Goa

रेलवे की ओर से कई वंदे भारत ट्रेन शुरू की गयी है जबकि कई और ट्रेनों का परिचालन किया जाना है. इस बीच रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे का बयान पिछले दिनों सामने आया जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल को सूचित किया गया है कि जल्द ही मुंबई-गोवा मार्ग पर वंदे भारत सेमी-हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train Mumbai-Goa) चलायी जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version