14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ITR Refund: आईटीआर फाइलिंग के कितने दिन बाद मिलता है रिफंड?

ITR Refund: आयकर विभाग आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख तक टैक्स के तौर पर काटी गई रकम को रिफंड करने की प्रक्रिया शुरू नहीं करता है. आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख पार करने के बाद यह चेक करते रहना जरूरी है.

ITR Refund: आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करना देश के प्रत्येक नागरिकों के लिए जरूरी है. जो लोग टैक्स के दायरे में आते हैं, केवल वही इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. जो लोग टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं, उनके लिए भी आईटीआर फाइल करना जरूरी है. आईटीआर फाइल करने के बाद रिफंड उन्हीं को मिलता है, जो टैक्स डिडक्शन के बाद टैक्स से छूट का लाभ पाने के लिए आईटीआर फाइल करते हैं. आम तौर पर ऐसे लोग आईटीआर फाइल करने के बाद सवाल पूछते नजर आते हैं कि उन्हें रिफंड कब मिलेगा. आईटीआर फाइल करने के बाद टैक्स के तौर पर काटी गई रकम टैक्सपेयर को नकदी के तौर पर नहीं मिलता. यह पैसा उनके बैंक खाते में रिफंड किया जाता है. अब कितने दिनों में यह रिफंड टैक्सपेयर के बैंक खाते में आता है, यह जानते हैं.

ITR फाइल करने की आखिरी तारीख क्या है?

आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2023-24 (आकलन वर्ष 2024-25) के लिए आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 निर्धारित किया है. आयकर विभाग आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख तक टैक्स के तौर पर काटी गई रकम को रिफंड करने की प्रक्रिया शुरू नहीं करता है. आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख पार करने के बाद यह चेक करते रहना जरूरी है कि आयकर विभाग इसकी प्रक्रिया शुरू करता है या नहीं. अगर आईटीआर सफलतापूर्वक दाखिल नहीं किया गया है, टैक्स रिफंड आईटीआर दाखिल करने वाले टैक्सपेयर के बैंक खाते में नहीं जमा किया जाता है.

ITR को प्रोसेस होने में वक्त कितना लगता है?

टैक्स विशेषज्ञों का कहना है कि आम तौर पर आईटीआर की प्रोसेसिंग में इसकी ई-वैरिफिकेशन की ताखरी के बाद औसतन करीब 15-45 दिन लगते हैं. अगर ऑफलाइन वैरिफिकेशन (आईटीआर- वी फॉर्म) का इस्तेमाल किया जाता है, तो प्रोसेसिंग की समयसीमा बढ़ भी सकती है.

ये भी पढ़ें: सेंसेक्स में रतन टाटा की ये कंपनी टॉप पर, Market Cap 14.51 लाख करोड़

ऑनलाइन ITR कैसे फाइल किया जाता है?

  • ऑनलाइन आईटीआर फाइल करने के लिए सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • इसके बाद आयकर विभाग की ई-फाइलिंग की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ ओपन करें और अपना पैन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा.
  • इसके बाद File Income Tax Return पर क्लिक करना होगा.
    -अगले स्टेप में आपको आकलन वर्ष का चयन करना होगा. आपको वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आईटीआर दाखिल कर रहे हैं, तो आकलन वर्ष 2024-25 चुनना होगा.
  • इसके बाद आपको अपना पर्सनल ब्योरा देना होगा. इसमें इंडिविजुअल, HUF और अन्य ऑप्शन मिलेंगे. आप अपनी आईटीआईर के लिए Individual पर क्लिक कर सकते हैं.
  • इसके बाद आईटीआर का टाइप चुनना होगा. भारत में आईटीआर 7 तरह के होते हैं. आईटीएस के 1 से 4 नंबर फॉर्म इंडिविजुअल और HUF के लिए होते हैं.
  • अगले स्टेप में आपको आईटीआर का टाइप और कारण चुनना होगा. यहां आपको ऑप्शन चुनने होंगे, जैसे बेसिक छूट से ज्यादा टैक्सेबल इनकम, स्पेसिफिक क्राइटेरिया पूरा करना होगा.
  • अगर आपने पहले से ही जानकारी दे रखी है, तो उसे अपडेट करना होगा.
  • यहां आपको पैन, आधार, नाम, डेट ऑफ बर्थ, कॉन्टेक्ट इन्फॉर्मेशन और बैंक डिटेल को वैलिडेट करना होगा.
  • यहां आपको इनकम, टैक्स और छूट डिडक्शन की डिटेल देनी होगी.
  • इसके बाद आपको आईटीआर फाइल करने के लिए कंफर्म करना होगा.
  • डिटेल्स देने के बाद अगर कोई टैक्स बचता है, तो उसका पेमेंट करना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें