PM Kisan Yojana : परिवार के कितने लोगों को मिल सकता है पीएम किसान योजना का लाभ? जानें इस सवाल का जवाब
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना या पीएम किसान योजना की शुरुआत नरेंद्र मोदी सरकार ने एक फरवरी 2019 में की थी. इस योजना की 15 किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है. इस बीच एक सवाल लोगों के मन में आ रहा है कि परिवार के कितने लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं ? जानें इस सवाल का जवाब
PM Kisan Yojana: केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के लिए कई तरह की योजना चलाती है जिसकी चर्चा पूरे देश में होती है. इन योजनाओं में से एक योजना पीएम किसान सम्मान निधि है जिसे हम पीएम किसान योजना के नाम से भी जानते हैं. इस योजना की 15 वीं किस्त किसानों के खाते में आ चुकी है अब लाभुक किसानों को 16वीं किस्त का इंतजार है. इस बीच कई लोगों के मन में एक सवाल आ रहा है कि परिवार के कितने लोग योजना का लाभ ले सकते हैं? तो आइए आपको इस सवाल का जवाब बताते हैं…
क्या कहता है नियम
दरअसल, पीएम किसान योजना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा कई नियम बनाए गये हैं. इन नियमों का पालन करना जरूरी है. यदि इन नियमों का उल्लंघन कोई करता है तो उसकी परेशानी बढ़ सकती है. नियम का पालन नहीं करने पर कार्रवाई भी की जा सकती है. क्या एक परिवार में एक से ज्यादा सदस्यों को पीएम किसान योजना का लाभ मिल सकता है? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब जानना जरूरी है. नियमों की बात करें तो एक परिवार के केवल एक ही सदस्य को पीएम किसान योजना का लाभ मिल सकता है. यदि दूसरा सदस्य खेती की एक ही जमीन पर आर्थिक लाभ लेता है तो वह नियम के खिलाफ है. ऐसा करने पर आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है. ऐसा भी हो सकता है कि आपके खिलाफ एक्शन ले लिया जाए और जितना लाभ दिया गया है वो भी वापस ले लिया जाए.
पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए e-KYC जरूरी
पीएम किसान योजना को लेकर आपको e-KYC के बारे में जानना जरूरी है. जी हां…योजना का लाभ लेने के लिए e-KYC जरूरी है. यदि इस प्रकिया को पूरा अभी तक आपने नहीं की है तो हो सकता है कि आप इस योजना की अगली किस्त से वंचित हो जाएं. e-KYC आप दो तरह से आसानी से करा सकते हैं.
1. पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर लाभुक ओटीपी के जरिए आधार बेस्ड e-KYC पूरी करने में सक्षम हैं.
2. किसान ऑफलाइन भी इस प्रकिया को पूरी कराने में सक्षम हैं. इसके लिए लाभुक को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बॉयोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए प्रकिया पूरी करानी पड़ेगी.
परेशानी होने पर किसान क्या करें
पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या आने पर किसान क्या करें? इस सवाल का जवाब आपको हम बताते हैं. लाभुक को यदि दिक्कत हो तो वो ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. यही नहीं पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.