23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छप्परफाड़ पैसा बरसा रहा आनंद महिंद्रा का यह स्टॉक, निवेश करना कितना रहेगा फायदेमंद

M&M Stock: मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज फर्म एलकेपी रिसर्च ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है. इस ब्रोकरेज फर्म ने 17 मई 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में महिंद्रा के शेयर को बाय (Buy) रेटिंग दी है.

M&M Stock: अगर आप शेयरों में निवेश करने के प्लान बना रहे हैं, तो आपके पास ऑटोमोबाइल सेक्टर आनंद महिंद्रा की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है. हालांकि, इस समय कंपनी का शेयर 52 हफ्ते की हाई पर है. इसलिए, फिलहाल शॉर्ट टर्म के लिए इसमें निवेश किया जा सकता है, लेकिन संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि आने वाले दिनों में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में और तेजी देखी जा सकती है. इसका कारण है कि ब्रोकरेज फर्म ने चौथी तिमाही के नतीजे आने के बाद इस कंपनी के शेयर की समीक्षा की थी, जिसके बाद उसे बाय (Buy) रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 2740 रुपये फिक्स किया है. ऐसे में अगर आप इस समय इसके शेयर में पैसा लगाते हैं, लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म में फायदे का सौदा हो सकता है.

बाय रेटिंग का अर्थ क्या है?

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अगर कोई ब्रोकरेज फर्म किसी कंपनी के शेयर बाय (Buy) रेटिंग देती है, तो इसका मतलब यह होता है कि विश्लेषकों को उस कंपनी के शेयर पसंद हैं और उन्हें लगता है कि यह शेयर खरीदने लायक है. इसका कारण यह है कि आने वाले दिनों में इसका प्राइस बढ़ने की संभावना है. वहीं, अगर किसी कंपनी के शेयर को होल्ड (Hold) रेटिंग मिलती है, तो इसका अर्थ है कि विश्लेषक उसके शेयर को लेकर तटस्थ है. ऐसे में उसकी कीमत न घट सकती है और न ही बढ़ सकती है. इसके अलावा, अगर किसी कंपनी के शेयर को सेल (Sale) रेटिंग दी जाती है, तो इसका मतलब यह है कि विश्लेषकों को उस कंपनी के शेयर की कीमतों में गिरावट आने की आशंका है. ऐसी स्थिति में आप देखेंगे, तो महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 52 हफ्ते के पीक पर जाने के बावजूद आने वाले दिनों में निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

52 हफ्ते की ऊंचाई पर महिंद्रा का शेयर

7 जून 2024 शुक्रवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर करीब 5.38 फीसदी की बढ़त के साथ 2,845 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. यह उसकी 52 हफ्ते की ऊंचाई है. शुक्रवार को बाजार बंद होने तक महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर शेयरों में सबसे ऊपर रहे. इससे पहले गुरुवार 6 जून 2024 को इसका शेयर 2,699.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. हालांकि, ऑटोमोबाइल सेक्टर की दूसरी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर में भी मजबूती बनी हुई है और शुक्रवार को उसका शेयर 0.92 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 12,790 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, आयशर मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में भी करीब 0.83 फीसदी और 0.81 फीसदी की तेजी दिखाई दे रही है.

महिंद्रा के शेयरों में देखी जा सकती है तेजी

अब अगर महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आई तेजी पर गौर करें, तो 19 मई 2024 को 52 हफ्ते की हाई के साथ यह 2,559.95 रुपये के स्तर पर थी. इन 20 दिनों के अंतराल में आनंद महिंद्रा की कंपनी के शेयर में 285.05 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि सोमवार 10 जुलाई को जब बाजार खुलेगा, तब इनके शेयरों में उछाल देखा जा सकता है. इसका कारण यह है कि 18वीं लोकसभा के लिए एनडीए के लगातार तीसरे प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी 9 जून 2024 को शपथ ले चुके होंगे. केंद्र में एनडीए की नई सरकार बनने के समर्थन में बाजार में तेजी देखी जा सकती है.

महिंद्रा के शेयरों में क्यों आ रही तेजी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज फर्म एलकेपी रिसर्च ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है. इस ब्रोकरेज फर्म ने 17 मई 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में महिंद्रा के शेयर को बाय (Buy) रेटिंग दी है और उसने इसका टारगेट प्राइस 2740 रुपये फिक्स किया है. इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 10 फीसदी से भी अधिक की तेजी आई है.

और पढ़ें: आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट को क्यों रखा 6.5 परसेंट पर स्थिर, पढ़िए मुख्य-मुख्य बातें

चौथी तिमाही में 32 फीसदी बढ़ा महिंद्रा का शुद्ध मुनाफा

31 मार्च 2024 को समाप्त हुई वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शुद्ध लाभ में करीब 32 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने इस दौरान 2,038 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,549 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी का राजस्व 25,109 करोड़ रहा.

और पढ़ें: 4 जून को शेयर बाजार में भारी गिरावट क्यों? ईडी से जांच की वित्त मंत्रालय के पूर्व सचिव उठाई मांग

डिस्क्लेमर : शेयरों में निवेश करना जोखिमों के अधीन है. किसी विश्लेषक या बाजार के जानकार की सलाह के बिना निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें