30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ने से अन्नदाताओं की बढ़ेगी आदमनी, कितना होगा फायदा? देखें लिस्ट

MSP: धान मुख्य खरीफ फसल है. खरीफ फसलों की बुवाई आमतौर पर जून में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आने के साथ शुरू हो जाती है और अक्टूबर 2024 और सितंबर 2025 के बीच इसकी बिक्री शुरू हो जाती है.

MSP: केंद्र में मोदी 3.0 सरकार की पहली बैठक में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए 14 खरीफ फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इन खरीफ फसलों में प्रमुख धान की कीमत में करीब 5.35 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही, अब धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 117 रुपये बढ़कर 2,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. धान के समर्थन मूल्य में 117 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी सरकार के चावल के बड़े अधिशेष से जूझने के बावजूद की गई है, लेकिन हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली जैसे राज्यों में चुनावों से पहले यह महत्वपूर्ण है.

MSP से सरकार के कंधों पर 2 लाख करोड़ रुपये का बढ़ा बोझ

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 14 खरीफ फसलों में एमएसपी में वृद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बड़ा फैसला है और यह समर्थन मूल्य को उत्पादन लागत से कम-से-कम 1.5 गुना रखने की सरकार की स्पष्ट नीति को दर्शाता है. धान मुख्य खरीफ फसल है. खरीफ फसलों की बुवाई आमतौर पर जून में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आने के साथ शुरू हो जाती है और अक्टूबर 2024 और सितंबर 2025 के बीच इसकी बिक्री शुरू हो जाती है. उन्होंने कहा कि खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से सरकार पर 2 लाख करोड़ रुपये आर्थिक बोझ बढ़ने का अनुमान है, जो पिछले मौसम की तुलना में लगभग 35,000 करोड़ रुपये अधिक है.

और पढ़ें: आरबीआई ने इस बैंक का लाइसेंस किया रद्द, कहीं आप भी तो नहीं हैं इसके कस्टमर

MSP से किन फसलों पर कितनी बढ़ी कीमत

फसल वृद्धि कीमत
सामान्य ग्रेड धान117 रुपये2,300 रुपये प्रति क्विंटल
‘ए’ ग्रेड धान117 रुपये2,320 रुपये प्रति क्विंटल
हाइब्रिड ज्वार191 रुपये3,371 रुपये प्रति क्विंटल
‘मालदानी’ ज्वार196 रुपये3,421 रुपये प्रति क्विंटल
बाजारा125 रुपये2,625 रुपये प्रति क्विंटल
रागी444 रुपये4290 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का135 रुपये2,225 रुपये प्रति क्विंटल
उड़द450 रुपये7,400 रुपये प्रति क्विंटल
मूंग124 रुपये8,682 रुपये प्रति क्विंटल
सूरजमुखी बीज520 रुपये7,280 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली406 रुपये6,783 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन (पीला)292 रुपये4,892 रुपये प्रति क्विंटल
तिल632 रुपये9,267 रुपये प्रति क्विंटल
नाइजरसीड983 रुपये8,717 रुपये प्रति क्विंटल
कपास ‘मीडियम स्टेपल’501-501 रुपये7,121 रुपये प्रति क्विंटल
कपास ‘लांग स्टेपल’501-501 रुपये7,521 रुपये प्रति क्विंटल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें