GST Rate: कसीनो पर कितना लगेगा जीएसटी, 12 जुलाई की बैठक में तय करेगा मंत्री समूह
GST Rate: जीओएम की रिपोर्ट पर जीएसटी परिषद में विचार किये जाते समय गोवा के उद्योग मंत्री मॉविन गोडिन्हो ने कहा था कि ऑनलाइन गेमिंग एवं घुड़दौड़ की तुलना में कसीनो पर शुल्क लगाने की अलग व्यवस्था की जरूरत पर विस्तार से चर्चा की जानी चाहिए.
GST Rate: कसीनो, ‘ऑनलाइन गेमिंग’ और घुड़दौड़ पर जीएसटी लगाने के प्रस्ताव पर गठित मंत्री समूह (जीओएम) की मंगलवार को होने वाली बैठक में इन गतिविधियों पर करारोपण से संबंधित प्रक्रिया को अंतिम रूप दिये जाने की उम्मीद है. माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित मामलों में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था जीएसटी परिषद की गत जून में हुई पिछली बैठक में इस मसले पर अंतिम रिपोर्ट तैयार करने के लिए जीओएम के सुपुर्द कर दिया गया था.
15 जुलाई तक रिपोर्ट देगा मंत्री समूह
जीओएम को 15 जुलाई तक ‘ऑनलाइन गेमिंग’, कसीनो एवं घुड़दौड़ पर अपनी अंतिम रिपोर्ट पेश करने को कहा गया था. इस मंत्री समूह के सदस्य और उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यहां उद्योग मंडल फिक्की की तरफ से आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि जीओएम की इस मसले पर 12 जुलाई को बैठक होने वाली है. इसमें इन गतिविधियों पर कर लगाने से जुड़ी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा सकता है.
Also Read: GST नियमों में प्रक्रियागत बदलाव की अधिसूचना जारी, गलत तरीके से ITC लेने पर लगेगा ब्याज
मंत्री समूह की अंतरिम रिपोर्ट में थी ये बात
जीओएम ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में कहा था कि ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ सट्टेबाजी एवं जुआ की श्रेणी में आने वाली गतिविधियां हैं और इन पर 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाया जाना चाहिए. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अध्यक्षता वाले जीओएम ने अपनी अनुशंसा में कहा था कि ऑनलाइन गेमिंग में समूची राशि पर कर लगाया जाना चाहिए. इसमें ‘गेम’ का हिस्सा बनने के लिए दिया जाने वाला प्रवेश शुल्क भी शामिल है.
सट्टा के पूरे मूल्य पर शुल्क की सिफारिश
वहीं, घुड़दौड़ के मामले में मंत्री समूह ने कहा है कि सट्टे के पूरे मूल्य पर शुल्क लगना चाहिए. इसी तरह कसीनो पर दी गयी अपनी सिफारिश में समूह ने कहा है कि दांव लगाने के लिए कसीनो से खरीदे गये चिप के पूरे अंकित मूल्य पर जीएसटी लगाया जाये. लेकिन, सट्टेबाजी के हरेक दौर में लगाये गये सट्टे की कीमत पर अलग से जीएसटी नहीं लगेगा.
गोवा ने कसीनो पर अलग व्यवस्था की जरूरत बतायी थी
जीओएम की रिपोर्ट पर जीएसटी परिषद में विचार किये जाते समय गोवा के उद्योग मंत्री मॉविन गोडिन्हो ने कहा था कि ऑनलाइन गेमिंग एवं घुड़दौड़ की तुलना में कसीनो पर शुल्क लगाने की अलग व्यवस्था की जरूरत पर विस्तार से चर्चा की जानी चाहिए. उसके बाद जीओएम को 15 जुलाई तक अपनी अंतिम रिपोर्ट देने को कहा गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.