23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ITR Filing: आईटीआर फॉर्म भरने में कितना पैसा लेते हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट?

ITR Filing: आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आयकर रिटर्न फाइल करना सबसे आसान तरीका है. चार्टर्ड अकाउंटेंट भी आयकर रिटर्न फॉर्म फाइल करते हैं. वे अपनी सेवा देने के बदले आयकरदाताओं से फीस लेते हैं.

ITR Filing: वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने की डेट नजदीक आ रही है. अपनी आमदनी पर टैक्स देने और टैक्स बचत के लिए हर साल आयकर रिटर्न दाखिल करना जरूरी है. जो लोग हर साल आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं, उनके पास चार्टर्ड अकाउंटेंट पहले से मौजूद रहते हैं या फिर वे आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके खुद ही फॉर्म फाइल कर लेते हैं. जो लोग पहली बार आयकर रिटर्न दाखिल करेंगे, उनके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि फॉर्म भरने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट कितना चार्ज करते हैं या फिर वेबसाइट पर डाइरेक्ट फार्म भरने पर कितना खर्च होगा.

आयकर विभाग की वेबसाइट पर ITR Filing पर खर्च

अगर आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आयकर रिटर्न का फॉर्म फाइल करते हैं, तो आपको किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा. यह बात दीगर है कि फॉर्म भरने के वक्त तक आपके इंटरनेट का डाटा जितना खर्च होगा, वही असली चार्ज होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आयकर रिटर्न फाइल करना सबसे आसान तरीका है. आप सीधे आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर इस प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: HDFC Bank Credit Card से ट्रांजेक्शन पर 1 अगस्त से लगेगा चार्ज, देखें पूरी लिस्ट

आयकर विभाग की वेबसाइट पर ऐसे भर सकते हैं ITR फॉर्म

  • आईटीआर फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
  • वेबसाइट पर प्रोसेस शुरू होने के बाद आयकरदाता अपने पैन नंबर का इस्तेमाल कर इस वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.
  • इसमें पहले से तय टेम्प्लेट और मेन्यू आधारित प्रोसेस होती है.
  • रिटर्न भरे जाने के बाद इसे XML फाइल के जरिये सबमिट किया जा सकता है.
  • रिटर्न का वेरिफिकेशन फिजिकल सिग्नेचर, आधार ऑथेंटिकेशन, डिजिटल सिग्नेचर और ऑनलाइन बैंकिंग वेरिफिकेशन के जरिये किया जा सकता है.

ITR Filing चार्टर्ड अकाउंटेंट कितनी लेते हैं फीस

चार्टर्ड अकाउंटेंट भी आयकर रिटर्न फॉर्म फाइल करते हैं. वे अपनी सेवा देने के बदले आयकरदाताओं से फीस लेते हैं. चार्टर्ड अकाउंटेंट आम तौर पर पूरी प्रोसेस से निपटते हैं यानी फॉर्म 16 और फॉर्म 26एएस जैसे दस्तावेजों के आधार पर इसे सबमिट करने की तैयारी करते हैं. मोतीलाल ओसवाल के हवाले से मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह की सेवा देने के बदले में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट कम से कम 1,500 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: रॉकेट की तेजी से चढ़ा बाजार तो CJI ने सेबी-सैट को किया आगाह, बोले- धैर्य धरे रहें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें