15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने के लिए रेलवे को कौन-कौन से चार्जेज दे रहे हैं आप?

Vande Bharat Express|IRCTC Update|अगर आप कैटरिंग सर्विस का विकल्प चुनते हैं, तो इसके लिए आपको 308 रुपए का कैटरिंग चार्ज चुकाना पड़ता है. इस तरह 1,002 रुपए का एक व्यक्ति का टिकट 1,450 रुपए का हो जाता है.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने देश में बनी सबसे आरामदायक और सबसे स्पीड चलने वाली ट्रेन है. इस ट्रेन में यात्रा करना आज हर किसी की इच्छा है. देश में बड़ी संख्या में वंदे भारत ट्रेनें अब चलने भी लगीं हैं. इसलिए आप इसमें बेहद आरामदेह यात्रा कर सकते हैं. अब तो पश्चिम बंगाल से बिहार जाने के लिए पटना-हावड़ा और हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है. इस ट्रेन की एसी चेयर कार में सफर करने के लिए आपको 1,450 रुपए का टिकट कटाना पड़ेगा. वहीं, अगर आप एग्जीक्यूटिव चेयर कार में यात्रा करना चाहेंगे, तो इसके टिकट के लिए आपको 2,675 रुपए का भुगतान करना होगा. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस टिकट में भारतीय रेलवे आपसे कितना टैक्स ले रही है? आइए, हम आपको बताते हैं कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने वालों को किस मद में कितने रुपए चुकाने पड़ते हैं. हावड़ा से पटना जाने के लिए यात्री अगर टिकट कटाते हैं, तो उन्हें कुल 2,675 रुपए खर्च करने होते हैं. इसमें बेस फेयर 2,061 रुपए है. रिजर्वेशन चार्ज के रूप में 60 रुपए का भुगतान करना होता है. वंदे भारत एक्सप्रेस का टिकट कटाने वालों को 75 रुपए का सुपरफास्ट चार्ज भी देना होता है. इसके अलावा 110 रुपए का गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) भी रेलवे आपसे वसूलता है. अगर आप इस ट्रेन में कैटरिंग सर्विस का ऑप्शन चुनते हैं, तो आपको इसके लिए 369 रुपए खर्च करने पड़ते हैं. इस तरह 2,061 रुपए का टिकट रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज, जीएटी और कैटरिंग सर्विस चार्ज लगने के बाद 2,675 रुपए का हो जाता है.

अगर बात एसी चेयर कार के टिकट की करें, तो आपको इसके लिए आपको कुल 1,450 रुपए का भुगतान करना होता है. इसका बेस फेयर 1,002 रुपए है. इसके लिए आपको रिजर्वेशन चार्ज के रूप में 40 रुपए, सुपरफास्ट चार्ज के रूप में 45 रुपए और 55 रुपए का जीएसटी भुगतान करना होता है. अगर आप कैटरिंग सर्विस का विकल्प चुनते हैं, तो इसके लिए आपको 308 रुपए का कैटरिंग चार्ज चुकाना पड़ता है. इस तरह 1,002 रुपए का एक व्यक्ति का टिकट 1,450 रुपए का हो जाता है.

भारतीय रेलवे का कहना है कि एक यात्री की पूरी यात्रा पर जितना उसे खर्च करना पड़ता है, उसका 57 फीसदी ही यात्री टिकट से उसे मिलता है. यानी यात्रियों से वह अभी भी रेल के आने-जाने पर होने वाले खर्च का औसतन 57 फीसदी कम टिकट रखता है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म सर्विसेज (आईआरसीटीसी) का कहना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों से जो कैटरिंग चार्ज लिया जाता है, उसमें जीएसटी शामिल है.

Also Read: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में मात्र 380 रुपए में करें यात्रा, ट्रेन का रूट, किराया और टाइमिंग यहां देखें

बता दें कि 22347 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है. यह ट्रेन हावड़ा से पटना के बीच चलती है. इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन हावड़ा और पटना के बीच सात स्टेशनों पर रुकती है. पटना से खुलने वाली ट्रेन पटना साहिब, मोकामा, लक्खीसराय, जसीडीह, जामताड़ा, आसनसोल और दुर्गापुर में रुकने के बाद हावड़ा पहुंचती है. वहीं, जब ट्रेन हावड़ा से खुलती है, तो दुर्गापुर, आसनसोल, जामताड़ा, जसीडीह, लक्खीसराय, मोकामा और पटना साहिब स्टेशनों पर रुकने के बाद पटना पहुंचा देती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें