18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar को ESIC से जोड़ने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जानिए ऑनलाइन कैसे होगा आधार से लिंक

ESIC Aadhar card link online : अगर आप सरकारी, गैर सरकार या फिर निजी क्षेत्र के कामगार हैं, तो आपको कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के बारे में जानकारी तो होगी ही. आपको यह भी पता होगा कि आपकी सैलरी से ईएसआईसी के नाम पर पैसा कटता है? तब तो आपको यह भी जरूर ही पता होगा कि ईएसआईसी की सेवाएं किसी भी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए बहुत ही लाभदायक है? लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप अपने आधार को ईएसआई से ऑनलाइन घर बैठे ही लिंक कर सकते हैं? अगर नहीं जानते हैं, तो जानिए कि आप ऑनलाइन घर बैठे ही कैसे अपने आधार को ईएसआई से लिंक करा पाएंगे...

ESIC Aadhar card link online : अगर आप सरकारी, गैर सरकार या फिर निजी क्षेत्र के कामगार हैं, तो आपको कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के बारे में जानकारी तो होगी ही. आपको यह भी पता होगा कि आपकी सैलरी से ईएसआईसी के नाम पर पैसा कटता है? तब तो आपको यह भी जरूर ही पता होगा कि ईएसआईसी की सेवाएं किसी भी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए बहुत ही लाभदायक है? लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप अपने आधार को ईएसआई से ऑनलाइन घर बैठे ही लिंक कर सकते हैं? अगर नहीं जानते हैं, तो जानिए कि आप ऑनलाइन घर बैठे ही कैसे अपने आधार को ईएसआई से लिंक करा पाएंगे…

क्या हैं ईएसआईसी की सेवाएं?

दरअसल, ईएसआईसी यानी कर्मचारी राज्य बीमा निगम कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराता है. इसके लिए आपकी सैलरी से हर महीने एक मामूली रकम ईएसआईसी में में जमा होती है, लेकिन इसके बदले आपके स्वास्थ्य संबंधित खर्चा ईएसआईसी द्वारा वहन की जाती है. यदि आपकी किसी भी तरह से स्वास्थ्य सही नहीं रहता अथवा बीमार हो जाते हैं, तो आप ईएसआईसी हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज करवा सकते हैं तथा काम करने के अयोग्य हो जाते हैं, तो घर बैठे ईएसआईसी की तरफ से इलाज के साथ-साथ वेतन भी दिया जाता है. इस तरह ईएसआईसी आपके लिए बहुत लाभदायक और मददगार होता है.

Also Read: धीरे-धीरे बाजार में घट रहा है 2000 रुपये का गुलाबी नोट, जानिए क्या कहती है RBI की यह रिपोर्ट…

आधार को ईएसआईसी से कैसे करें लिंक?

  • आधार को ईएसआईसी से लिंक कराने के लिए सबसे पहले आपको ईएसआईसी के मेंबर पोर्टल पर जाना है. इस पोर्टल पर जाने के लिए http://www.esic.in/EmployeePortal/login.aspx पर क्लिक करना होगा.

  • यहां पर आपको अपना ईएसआईसी नंबर और उसके नीचे दिख रहे कैप्चा कोड को भरना होगा. इसके बाद लॉगिन पर क्लिक कर देना है.

  • लॉगिन करने के बाद आपको employee details में आपकी सभी जानकारी दिखा दी जाएगी.

  • नीचे की तरफ आपको कुछ Links मिलेंगे. इनमें से आपको update aadhaar number पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा.

Also Read: Free में कैसे पाएं क्रेडिट स्कोर, पूरी रिपोर्ट पाने के लिए आपको उठाने होंगे ये कदम

  • अगले पेज में आपको अपना आधार नंबर (aadhaar number) दर्ज करने के लिए बोला जाएगा. यदि आपने अभी-अभी आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया

  • है, तो आप अपने आधार का एनरोलमेंट नंबर भी डाल सकते हैं.

  • आधार नंबर दर्ज कर देने के बाद save बटन पर क्लिक करने पर Detailed saved successfully लिखकर आएगा.

  • अब आपको इसे सत्यापित करना होगा. इसके लिए आप verify by OTP पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको अगले पेज में खाली जगह पर दर्ज कर देना है और verify

  • aadhaar बटन पर क्लिक कर देना है.

  • इसके बाद आपका आधार सत्यापित होने के बाद ईएसआईसी से लिंक हो जाएगा.

Also Read: Aadhaar Card को मोबाइल नंबर से कैसे कराएं ऑनलाइन लिंक, आइए जानते हैं इसकी प्रक्रिया…

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें