18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayushman Bharat Yojana: आपका भी फ्री में होगा पांच लाख तक का इलाज! जानें इस योजना के बारे में

Ayushman Bharat Yojana: यदि आप भी प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के लिए पात्र हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. जानें इस योजना के बारे में विस्तार से

Ayushman Bharat Yojana: केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कई तरह की योजना चलाती है. इस योजनाओं में से एक योजना की चर्चा लोगों के बीच जोरों से होती है. जी हां..इस योजना का नाम आयुष्मान भारत योजना है. इस योजना की बात करें तो इसकी शुरुआत साल 2018 में की गई थी. हालांकि बाद में इस योजना का नाम बदल दिया गया और इसे अब प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना (PMJAY) के नाम से लोग जानते हैं. केंद्र की मोदी सरकार की ओर से योजना के तहत पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है. पात्र परिवारों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड दिया जाता है, जिसे दिखाकर सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज कराने में वे सक्षम हो पाते हैं. पूरे देश में 13,000 से भी ज्यादा सरकारी और निजी अस्पतालों में आयुष्मान गोल्डन कार्ड से इलाज कराया जा सकता है.

पेपरलेस तथा कैशलेस होता है इलाज

इस कार्ड के जरिए कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों सहित करीब 1500 बीमारियों की इलाज फ्री में करवाने में कार्डधारी सक्षम होते हैं. पुरानी और नई सभी बीमारियां इस योजना में शामिल की गई हैं. प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना (PMJAY) की खास बात यह है कि यह पेपरलेस तथा कैशलेस है. इसका अर्थ यह है कि आयुष्मान कार्ड धारक को केवल अस्पताल में कार्ड दिखाने की जरूरत होती है. अस्पताल में न कोई कागजात देने की जरूरत है और न ही पैसा…

आवेदन के लिए जानें किन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत

यदि आप भी प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के लिए पात्र हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. जानें इन दस्तावेजों के बारे में…

-राशन कार्ड

-आधार कार्ड

-निवास प्रमाण पत्र

-मोबाइल नंबर जो एक्टिव हो

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

यदि आप आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने की इच्छा रखते हैं तो आइए हम आपको इसका तरीका बताते हैं. इस योजना के लिए पात्र व्यक्ति आवेदन करने में सक्षम हैं…

-सबसे पहले आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पहुंचें.

-जनसेवा केंद्र पर आपको संबंधित अधिकारी से मिलना होता है, जो आपका आवेदन करेगा.

-उसके द्वारा मांगे गए दस्तावेज उसे उपलब्ध करा दें.

Also Read: आयुष्मान योजना से मेडिकल कॉलेज में नि:शुल्क होगा नी-रिप्लेसमेंट ऑपरेशन, दूसरे को खर्च करने होंगे एक लाख रुपये

-इस दस्तावेजों को वेरिफाई किया जाएगा और आपकी पात्रता चेक होगी.

-इसके बाद यदि सब कुछ सही पाया जाता है, तो आपका आवेदन योजना में कर दिया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें