गृह लक्ष्मी योजना: महिलाओं को हर महीने सरकार देगी 2000 रुपये, जानें क्या होने चाहिए डॉक्यूमेंट

कर्नाटक सरकार महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये देगी. गृह लक्ष्मी योजना के लिए जानें क्या होने चाहिए डॉक्यूमेंट...पढ़ें यहां पूरी जानकारी

By Amitabh Kumar | May 20, 2023 7:30 PM
an image

Gruha Lakshmi Yojana : कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है. सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री का पद संभालते ही फैसला लेना शुरू कर दिया है. प्रदेश की सरकार ने गृह लक्ष्मी योजना लागू करने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि यदि कर्नाटक में सरकार बनती है तो राज्य की हर गृहिणी को हर महीने 2000 रुपये देगी.

कितने रुपये मिलेंगे महिलाओं को

चुनाव से पहले कांग्रेस ने जनता को लुभाने के लिए वादों की पोटली खोली थी. पार्टी ने कहा था कि कर्नाटक में सत्ता में आने पर गृहलक्ष्मी योजना लागू की जाएगी. इस योजना में घरेलू महिलाओं को हर महीने 2,000-2,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यहां चर्चा कर दें कि हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस सरकार ने गृह लक्ष्मी योजना लागू कर दी है. पश्चिम बंगाल में राज्य की सीएम ममता बनर्जी इस योजना को पहले ही लागू कर चुकी हैं.

पैसे सीधे अकाउंट में आएंगे

कर्नाटक की महिलाओं को गृहलक्ष्मी योजना लागू से लाभ होगा. घर की महिला मुखिया को 2000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. यह पैसे सीधे परिवार की महिला मुखिया के अकाउंट में कर्नाटक सरकार ट्रांसफर करेगी. हर महिला को होने वाली इस आय से उनको घरेलू जरूरतों की चीजों और LPG की कीमत में बढ़ोतरी जैसी चुनौतियों से निपटने में सहायता मिलेगी. इस स्कीम से डेढ़ करोड़ से ज्यादा महिलाओं को लाभ पहुंचेगा.

गृह लक्ष्मी योजना किसे दिया जाएगा जानें (https://pmmodiyojana.org/ वेबसाइट में इसकी जानकारी दी गयी है)

-योजना के लिए प्रति परिवार केवल एक महिला ही आवेदन करने में सक्षम है.

-योजना के लिए पात्र होने के लिए आवेदक को परिवार का मुखिया होना चाहिए.

-योजना के लिए पात्र होने के लिए आवेदक को कर्नाटक का निवासी होना चाहिए.

-परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.

Also Read: Siddaramaiah CM Oath Ceremony: CM सिद्धारमैया का पहला वादा पूरा, दिया गृह लक्ष्मी योजना लागू करने का आदेश
गृह लक्ष्मी योजना के लिए ये दस्तावेज होना चाहिए

पहचान प्रमाण :- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, या सरकार द्वारा जारी कोई अन्य आईडी प्रमाण पत्र लाभुक के पास होना चाहिए.

पता प्रमाण :- राशन कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल, या सरकार द्वारा जारी कोई अन्य पता प्रमाण लाभुक के पास होना चाहिए.

बैंक पासबुक कॉपी :- आवेदक के बैंक खाते का विवरण और पासबुक की कॉपी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version