Loading election data...

YONO मोबाइल ऐप के जरिए भी SBI से आप ले सकते हैं गोल्ड लोन, ब्याज में छूट का ऑफर दे रहा बैंक

एसबीआई गोल्ड लोन रियायती ब्याज दर और मिनिमम पेपर वर्क के साथ सोना के गहने को बंधक रखकर या सोने के सिक्कों को बेचकर भी हासिल किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 4:26 PM

Gold Loan via YONO SBI : क्या आप अपने घर में रखे गोल्ड या गोल्ड ज्वेलरी के बदल लोन लेना चाहते हैं, तो आपके एक बहुत ही जरूरी खबर है. देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) के डिजिटल प्लेटफॉर्म या मोबाइल ऐप योनो एसबीआई (YONO SBI) के जरिए भी आप गोल्ड लोन ले सकते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि योनो एसबीआई के जरिए गोल्ड लोन लेने पर बैंक की ओर से ब्याज में छूट देने का ऑफर भी दिया जा रहा है. बैंक ने खुद ही बताया है कि योनो एसबीआई से गोल्ड लोन लेने का क्या है तरीका?

एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन

एसबीआई गोल्ड लोन रियायती ब्याज दर और मिनिमम पेपर वर्क के साथ सोना के गहने को बंधक रखकर या सोने के सिक्कों को बेचकर भी हासिल किया जा सकता है. फिलहाल आपात स्थिति में गोल्ड लोन के जरिए आसानी और सबसे सुरक्षित तरीके से फंड इकट्ठा किया जा सकता है.

YONO SBI के जरिए आवेदन करने पर मिलते हैं कई लाभ

  • अब अगर आप गोल्ड लोन पाने के लिए मोबाइल ऐप योनो एसबीआई के जरिए आवेदन करते हैं तो आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं.

  • पहला, आप घर बैठे आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • रियायती दर पर कम ब्याज का फायदा मिलेगा. (30 सितंबर 2021 तक ब्याज दर में 0.75 फीसदी छूट दी जाएगी.)

  • पेपरलेस वर्क.

  • प्रोसेसिंग टाइम की बचत.

  • ब्रांच जाकर लाइन में इंतजार करने की झंझट से मुक्ति

आसान स्टेप्स में ऐसे हासिल करें गोल्ड लोन

1. योनो ऐप से लोन के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में योनो ऐप पर लॉगइन करें.

  • होम पेज पर सबसे ऊपर बाईं ओर तीन लाइनों वाले मेन्यू पर क्लिक करें.

  • फिर Loans पर क्लिक करें.

  • अब Gold Loan पर क्लिक करें.

  • इसके बाद Apply Now पर क्लिक करना होगा.

  • अब आप अपने गहनों की विस्तृत जानकारी (टाइप, मात्रा, कैरेट, कुल वजन) के साथ अन्य प्रकार की जानकारी (रेजिडेंशियल टाइप, पेशा) और

  • आवेदन के सबसे अंत में मासिक आमदनी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं.

2. गोल्ड लेकर ब्रांच जाकर

  • गोल्ड लोन लेने के लिए बंधक रखने वाला सोना, दो पासपोर्ट साइट फोटो और केवाईसी दस्तावेजों के साथ के ब्रांच जाना होगा.

  • सभी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करना होगा.

  • फिर आप लोन हासिल कर सकते हैं.

कौन ले सकता है एसबीआई गोल्ड लोन

  • 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक अपने आमदनी के स्रोत के प्रूफ साथ लोन ले सकता है.

  • कोई भी पेंशनधारक. पेंशनधारकों को आमदनी के लिए किसी प्रकार के प्रूफ की जरूरत नहीं.

लोन आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

  • दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ गोल्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है.

  • एड्रेस प्रूफ के साथ पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, जॉब कार्ड, आधार कार्ड)

कितनी मिलेगी रकम

  • आपके गोल्ड के बदले कम से कम 20,000 रुपये से लेकर अधिकतम 50 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है.

  • इसमें आपको 25 फीसदी का मार्जिन मिलेगा. अगर आप अपने लोन की रकम का बड़ा हिस्से का एक साथ भुगतान कर रहे हैं, तो आपको 35 फीसदी तक का लाभ मिल सकता है.

क्या है ब्याज दर

  • फिलहाल, एसबीआई अपने ग्राहकों को सबसे कम 7.5 फीसदी के ब्याज पर गोल्ड लोन की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. यह लोन 36 महीने या तीन साल के लिए दिया जाता है. अगर आप अपने लोन की कुल रकम का एक बड़े हिस्से का एक साथ भुगतान करते हैं, तो इसकी अवधि 12 महीने या एक साल निर्धारित की गई है.

कहां करें आवेदन

  • आप घर बैठे मोबाइल ऐप योना एसबीआई के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • दूसरा आप एसबीआई की शाखा में जाकर भी गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: Corona Effect: बिहार में घर चलाने गोल्ड लोन ले रहे लोग, कोरोनाकाल में 20% से अधिक हुआ इजाफा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version