Tatkal Ticket Updates: यात्रा करने से पहले तत्काल कंफर्म ट्रेन टिकट खुद करवाएं बुक, जानें ये आसान तरीका

Confirm Tatkal Train Ticket Process: तत्काल ट्रेन टिकट यदि आप लेना चाहते हैं तो यात्रा करने की तारीख से एक दिन पहले सुबह 10 बजे एसी क्लास के लिए. वहीं 11 बजे आप नॉन एसी यानी स्लीपर, टू सीटर आदि टिकट बुक कराने में सक्षम हैं. जानें पूरी प्रक्रिया यहां

By Amitabh Kumar | January 23, 2023 6:22 PM

Confirm Tatkal Train Ticket Process: यदि आप ट्रेन से यात्रा अमूमन करते हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…भारतीय ट्रेन लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम वर्षों से करती आ रही है और लोगों को भारतीय रेल पर ज्यादा भरोसा भी रहता है. हालांकि ट्रेन में यदि यात्रा करनी है, तो आपके पास टिकट जरूर होना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है और वे तत्काल टिकट बुक करवाने का प्रयास करते हैं.

लोग तत्काल टिकट बुक कराने के लिए ब्रोकर की मदद लेते हैं जिससे उनके जेब पर ज्यादा भार पड़ता है. लेकिन यदि आप चाहें तो घर बैठे खुद ही तत्काल ट्रेन टिकट बुक कराने में सक्षम हैं. इससे आप अपने काफी पैसे भी बचा सकते हैं. तो आइए आपको आज वो ट्रिक बताते हैं…

-तत्काल ट्रेन टिकट यदि आप लेना चाहते हैं तो यात्रा करने की तारीख से एक दिन पहले सुबह 10 बजे एसी क्लास के लिए जबकि 11 बजे आप नॉन एसी यानी स्लीपर, टू सीटर आदि टिकट बुक कराने में सक्षम हैं.

-आपको करना ये है कि सबसे पहले आईआरसीटीसी पोर्टल www.irctc.co.in को अपने कंप्यूटर पर खोलना है जिसमें इंटरनेट कनेक्ट हो.

उपरोक्त चीज करने के बाद अब क्या

-इसके बाद आपको यहां लॉगिन करने की जरूरत है.

-फिर माय अकाउंट’ में जाकर ‘माय प्रोफाइल’ पर क्लिक कर दें.

-इसके बाद ‘एड/ मॉडिफाई लिस्ट’ पर क्लिक करके यहां सारी जानकारी भरने का काम करें.

-इससे आपको तत्काल ट्रेन टिकट बुक करते समय यात्रियों की जानकारी नहीं भरनी होगी. इससे होगा ये कि आपका समय बचेगा जिससे आपको कंफर्म तत्काल ट्रेन टिकट मिलने का चांस ज्यादा होगा.

Also Read: ट्रेन में टाइमपास के लिए मशहूर मूंगफली के कितने हैं स्वाद, आपने क्या चखा?

फिर आपको करना होगा ये

-तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले स्टेशन और यात्रा के तारीख का चुनाव करना होगा.

-फिर आपको तत्काल वाले विकल्प को चुनना है और सर्च पर क्लिक करने की जरूरत है.

इसके बाद क्या

-अब ट्रेन चुनने का काम करें और फिर स्लिपर, एसी, टू सीटर आदि क्लास का चुनाव करें.

-फिर जिन यात्रियों का नाम ‘एड/ मॉडिफाई लिस्ट’ में भरा था उन पर क्लिक करने का काम करें.

-फिर ऑनलाइन मोड से पेमेंट करने की जरूरत होगी.

-इतना करने के बाद आपका तत्काल ट्रेन टिकट बुक हो जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version