How to Check CIBIL score on PayTm App: अगर आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और इसके लिए आपको अपना सिबिल स्कोर जानने की जरूरत है, तो यह सुविधा अब आपको पेटीएम ऐप पर भी मिलेगी. दरअसल, पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च किया है. इससे अब यूजर्स को पेटीएम पर सिबिल स्कोर चेक करने की सुविधा मिलेगी. मोबाइल वॉलेट ऐप पेटीएम ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर सिबिल स्कोर चेक करने की सुविधा लॉन्च कर दिया गया है.
इस ऐप पर क्रेडिट स्कोर चेक करने के साथ-साथ आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की डीटेल्स भी आसानी से देख सकते हैं. आइए जानें कि आप अपना क्रेडिट स्कोर कैसे चेक कर सकते हैं-
-
अपने पेटीएम ऐप पर लॉगइन करें
-
होम स्क्रीन पर शो मोर आइकॉन पर टैप करें
-
फ्री क्रेडिट स्कोर चुनें
-
अब अपना पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि एंटर करें
-
अब सब्मिट पर क्लिक करें
नये यूजर ऐसे चेक करें क्रेडिट स्कोर
अगर आप नये यूजर हैं, तो आपको नाम और मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. इसके बाद में आपके प्रोफाइल का वेरिफिकेशन होगा, जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आयेगा. इसको एंटर करने के बाद ही आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं.
Also Read: How To Apply for PAN Card Online: पैन कार्ड ऑनलाइन बनवाने का आसान तरीका यहां जानें
क्रेडिट स्कोर अच्छा हो, तो…
बता दें कि जिन भी लोगों के पास क्रेडिट कार्ड है, उनके लिए अपना सिबिल स्कोर अच्छा रखना सबसे जरूरी है. लोन लेने के लिए बैंक आपका क्रेडिट स्कोर ही देखते हैं. जिन ग्राहकों का अच्छा क्रेडिट स्कोर होता है, उन लोगों को बैंक कम ब्याज पर लोन की सुविधा देते हैं.
जानें कैसे तय होता है क्रेडिट स्कोर
क्रेडिट स्कोर तैयार करने में कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान देना होता है. समय पर कर्ज चुकाने के लिए क्रेडिट स्कोर में 30 फीसदी हिस्सेदारी होती है. इसके साथ ही सिक्योर्ड या अनसिक्योर्ड लोन की 25 फीसदी हिस्सेदारी होती है. सिक्योर्ड लोन के तहत कार लोन या होम लोन आदि आते हैं. वहीं, अनसिक्योर्ड लोन में पर्सनल लोन आदि शामिल होता है. क्रेडिट स्कोर में क्रेडिट एक्सपोजर 25 फीसदी होता है. जबकि कर्ज के इस्तेमाल के लिए क्रेडिट स्कोर में 20 फीसदी की हिस्सेदारी होती है.
क्रेडिट रिपोर्ट के अलावा मिलेंगी ये भी जानकारियां
पेटीएम ऐप में यूजर्स के लिए स्पेशल क्रेडिट एजुकेशन सेक्शन सिस्टम भी दिया गया है जहां उन्हें क्रेडिट स्कोर के बारे में कई तरह की जानकारियां दी जा रही हैं. इसमें बताया गया है कि सिबिल स्कोर को कैसे बेहतर किया जा सकता है, कैसे इस रिपोर्ट को समझा जा सकता है. लोन लेने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए और बेहतर क्रेडिट स्कोर के क्या फायदे हैं.
Also Read: WhatsApp Secret Trick: एक मोबाइल में दो व्हाट्सऐप अकाउंट चलाना है आसान, जानें तरीका
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.