Plastic Se Khatra: क्या आपकी बोतल का पानी जहरीला है ? ऐसे लगाएं पता

अक्सर कई बार बिना जाने हम ऐसी चीजों को इस्तेमाल करते हैं जिनका असर हमारे स्वास्थ्य पर कुछ ही समय के अंदर दिखने लगता है. ऐसी ही चीजों की केटेगरी में आता है हमारा प्लास्टिक का बोतल.

By Vyshnav Chandran | November 16, 2022 3:41 PM

Plastic Bottle Numbers Guide: चाहे हमें यह बात अच्छी लगे या फिर न लगे लेकिन, हम हर तरफ से प्लास्टिक से घिरे हुए हैं. चाहे बात हो पीने का पानी स्टोर करने की या फिर बात हो सुपर मार्केट से किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने की. लगभग हर चीज प्लास्टिक के कंटेनर में पैक किया जाता है. क्या आप जानते हैं कि इन प्लास्टिक कंटेनर्स का इस्तेमाल लम्बे समय तक करने से आपके सेहत पर इसका बेहद बुरा असर पड़ता है.

आपको शायद यह जानकार भी आश्चर्य हो कि आप जिस प्लास्टिक की बोतल से पानी पी रहे हैं वह भी जहरीली है. जी हां, ऐसा सच में है और इसका पता लगाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत भी नहीं है. आपको सिर्फ अपने प्लास्टिक या फिर PET बोतल के नीचे दिए गए नंबर्स और मार्कर्स को समझना है. बता दें हर प्लास्टिक बोतल के नीचे एक अलग नंबर लिखा हुआ होता है और अलग मार्कर होता है जो कि बताता है कि यह बोतल इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित है या फिर नहीं. चलिए इन मार्कर और नंबर्स के बारे में जानते हैं विस्तार से.

इन बोतलों से पानी पीना सुरक्षित

जब भी आप अपने लिए पानी की बोतल खरीदने जाएं उसके नीचे लिखे नंबर और मार्कर्स पर नजर डालें. अगर बोतल की निचले हिस्से पर 2, 4 या 5 नंबर लिखा हुआ दिखे तो उसे खरीद लें. ये बोतल पानी रखने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं. केवल इन अंकों पर ही नहीं बल्कि, नीचे की तरफ लिखे हुए शब्दों को देखकर भी आप अपने लिए एक प्लास्टिक बोतल खरीद सकते हैं. अगर किसी भी प्लास्टिक बोतल के नीचे आपको HDPE (High Density Polyethylene), LDPE (Low Density Polyethylene) और PP (Polypropylene) लिखा हुआ दिखे तो उसे खरीद लें. इस तरह की बोतल पानी पीने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होती है.

इन बोतलों से पानी पीते समय रखें ध्यान

अगर आपको किसी भी बोतल के नीचे 1 या फिर 7 नंबर लिखा हुआ दिखे तो आप इसका इस्तेमाल तो कर सकते हैं. लेकिन, ध्यान रखें कि इन बोतलों का इस्तेमाल काफी सोच समझ कर करें. यह बोतल पूरी तरह से पानी पीने के लिए सुरक्षित नहीं होते हैं. इस तरह के प्लास्टिक का इस्तेमाल बेवरेज बोतलों, खाना रखने वाले जार्स, क्लॉथ फाइबर और माउथवाश बोतल्स के लिए किया जाता है. केवल यही नहीं अगर किसी बोतल के नीचे PET (Polyethylene Terephthalate) और PC (Plastic Others) लिखा हुआ दिखे तो भी उनका इस्तेमाल करने से बचें.

भूलकर भी इन बोतलों का इस्तेमाल न करें

जब भी आप कोई प्लास्टिक की बोतल खरीदने जाएं और उसके नीचे की तरफ आपको 3 या फिर 6 नंबर लिखा हुआ दिखे तो उसे भूलकर भी न खरीदें. इस तरह की बोतलें सबसे हानिकारक होती है. इस तरह की प्लास्टिक का इस्तेमाल मुख्य तौर पर पाइप्स, क्लीनर बोतल, कुकिंग ऑइल बोतल और शावर कर्टेंस बनाने के लिए किया जाता है. वहीं अगर मार्कर्स की बात करें तो अगर किसी भी प्लास्टिक बोतल के नीचे PVC (Polyvinyl Chloride) और PS (Polystyrene) लिखा हुआ दिखे तो भूलकर भी उसे न खरीदें. ये आपके सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते हैं.

प्लास्टिक की जगह करें इनका इस्तेमाल

प्लास्टिक बोतलों का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि आप अपने लिए स्टील या फिर कॉपर की बोतल का इस्तेमाल करें. इस तरह के बोतल आपके सेहत को नुकसान भी नहीं पहुंचाते और कॉपर के बोतल से पानी पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद भी माना जाता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version