Loading election data...

PM Kisan Yojana : इस साल 18वीं किस्त मिलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

PM Kisan Yojana : इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाते हैं. अब तक 17 किस्तें वितरित की जा चुकी हैं और 18वीं किस्त जल्द ही जारी की जाएगी.

By Pranav P | July 30, 2024 9:38 PM
PM Kisan Yojana: खाते में नहीं पहुंचे पैसे तो यहां घुमाएं फोन!

PM Kisan Yojana : भारत सरकार जनता की भलाई के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिनका वर्तमान में जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा लाभ उठा रहा है. इन योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसके तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाते हैं. इस योजना के तहत अब तक 17 किस्तें वितरित की जा चुकी हैं और 18वीं किस्त जल्द अक्टूबर मे जारी की जाएगी. ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि किन गलतियों की वजह से आप 18वीं किस्त पाने से चूक सकते हैं.

भूमि सत्यापन होना चाहिए पूरा

Pm kisan beneficiaries get cheap loans worth lakhs

जिन किसानों ने भूमि सत्यापन प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन्हें पीएम (PM) किसान योजना के तहत अपने भुगतान के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. किसानों के लिए अपने लाभ प्राप्त करने के लिए यह सत्यापन करवाना ज़रूरी है. ऐसा नही करने पर आपको भुगतान भी नही मिलेगा. किस्त पाने के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर लें और सरकार से सहायता प्राप्त करने के लिए नियमों का पालन जरूर करें.

आधार और बैंक एकाउंट होना चाहिए लिंक

Pm kisan yojna

अगर आप पीएम (PM) किसान योजना का हिस्सा हैं और अपना पैसा पाना चाहते हैं, तो बैंक जाकर अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक कराएं. ऐसा नहीं करने पर आपको अपने भुगतान से हाथ धोना पड़ सकता है.

सही तरीके से बने हिस्सा

Pm kisan yojana : इस साल 18वीं किस्त मिलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान 6

अगर आप इस कार्यक्रम में गलत तरीके से भाग लेते हैं, तो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अधिकारी इन मामलों पर सख्त नजर रखते हैं और पकड़े जाने पर आवेदनों को अमान्य कर नोटिस भी भेज सकते हैं. अगर आपने गलत तरीके से आवेदन किया है, तो आपको इस स्कीम से कोई लाभ नही मिलेगा.

e-KYC है जरूरी

Pm-kisan-yojana

अगर आपका e-KYC नहीं हुआ है, तो आपको PM किसान योजना की किस्त नहीं मिलेगी. लाभ से वंचित होने से बचने के लिए सुनिश्चित करें कि आपका e-KYC पूरा हो.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version