UAN card/ PF passbook news : यूएएन (UAN) यानी यूनिवर्सल अकांउट नंबर आज की डेट में भविष्य निधि (PF) का अभिन्न हिस्सा बन गया है. अगर आपको अपने पीएफ पासबुक को ऑनलाइन चेक करना है, तब आपको इस नंबर की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में, हम अपने यूएएन नंबर को याद रखने के लिए उसे किसी डायरी में लिखकर रखते हैं या फिर उसे याद करना पड़ता है. इन दोनों ही स्थिति में यूएएन नंबर खोने का भय बना रहा है, लेकिन अब आपको इस महत्वपूर्ण नंबर को याद करने या लिखकर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप ऑनलाइन ही अपने यूएएन कोर्ड को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं और उसे भी आधार कार्ड की तरह अपने पर्स में हमेशा अपने साथ रख सकते हैं. आइए, जानते हैं कि इस यूएएन कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है…
यूएएन कार्ड की क्या खासीयत?
यूएएन कार्ड में आपके यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से संबंधित सभी जानकारियां दी गयी रहती हैं. इस कार्ड को आप कहीं भी और किसी भी वक्त अपने साथ ले जा सकते हैं. यूएएन कार्ड पास में रहने के बाद आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से संबंधित जानकारियां याद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस कार्ड में आपके नाम के साथ यूएन नंबर, पीएफ नंबर, पिताजी का नाम और केवाईसी लिखा होता है. यूएएन कार्ड में क्यूआर कोड दिया हुआ है, जिसकी मदद से आप कहीं भी इसे स्कैन करके अपने पीएफ खाते से जुड़ी जानकारियां हासिल कर सकते हैं.
कैसे करें डाउनलोड?
इसके लिए आपको यूएएन पोर्टल पर जाकर अपना यूएएन और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा.
लॉगिन हो जाने के बाद होमपेज पर View वाले टैब पर UAN Card वाले विकल्प पर क्लिक करें.
यहां पर आपका UAN Card दिखाई देगा.
अब यूएएन कार्ड डाउनलोड करने के लिए Download के बटन पर क्लिक करें.
डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद यह PDF फॉर्मेट में आपका यूएएन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.
उसके बाद आपको इसे WPS OFFICE या फिर PDF READER में ओपन करना है.
आपका कार्ड PDF फॉर्मेट में होता है, इसलिए आप इसे PDF रीडर के माध्यम से ही देख सकते हैं.
अब आप इसे प्रिंट कर अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.