How To Earn Money: कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) भी अपने पैर पसार रहा है. इसलिए पूरे देश में फिर से लॉकडाउन (Covid19 Lockdown) का आहट सुनाई देने लगी है. अभी कोई भी पूरे विश्वास के साथ यह कहने की स्थिति में नहीं है कि लॉकडाउन लगेगा ही या नहीं लगेगा. इसलिए, समझदार लोग अभी से आने वाले दिनों की तैयारी में जुट गये हैं.
सभी को पता है कि कोरोना की वजह से लोगों की कमाई पर कितना काफी बुरा असर पड़ा था. आज तक लोग उस मार से उबर नहीं पाये हैं. कोरोना काल में लाखों लोगों के रोजगार छिन गये. छोटे-मोटे हजारों उद्योग-धंधे बंद हो गये. ऐसे में पैसों की किल्लत सभी को हो गयी. अब लोग नहीं चाहते कि एक बार फिर वे उसी दौर से गुजरें, जिससे गुजरे हैं.
यही वजह है कि लोग पैसा कमाने (How To Earn Money) के लिए अलग-अलग माध्यम चुनने लगे हैं. हाल के दिनों में कमाई के एक ऐसे जरिया का खुलासा हुआ है, जिसके बारे में सुनकर आप भी चौंक जायेंगे. या यूं कहें कि आप दंग रह जायेंगे. जो लोग उस रास्ते से गुजरे हैं, उनका कहना है कि उन्होंने कुछ ही समय में लाखों रुपये की कमाई (How To Become Millionaire) की है. और वह भी कोई गलत काम करके नहीं, अपने पैसे से पैसा बनाया है.
Also Read: Old Note Earn Money Idea: आपके पास हैं ये पुराने नोट, तो कमा कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानें कैसे
ये खास अवसर मिला है, उन लोगों को, जो लोग सिक्कों और नोटों के पुराने कलेक्शन (Old Notes and Coins Collection) अपने पास रखे हैं. उनके लिए यह बेहद खास मौका है. ऐसे लोग घर बैठे मिनटों में लाखों रुपये कमा ले रहे हैं. अगर आपके पास भी पुराने सिक्के (Old Coins) और पुराने नोट (Old Notes) हैं, तो उन्हें बेचकर आपके पास भी लखपति (Earn Millions) बनने का मौका है.
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि महज 1 रुपया आपको 2.5 लाख रुपये का मालिक बना सकता है. आपकी किस्मत अच्छी हुई, तो इस सिक्का के एवज में आपको 2.5 लाख रुपये से ज्यादा भी मिल सकता है.
जानकारों ने सिक्का की कुछ विशेषताओं के बारे में भी बताया है. कहा है कि अगर आपके पास 1985 में बना एच मार्क वाला 1 रुपया का सिक्का है, तो आप उसको वेबसाइट पर नीलाम कर सकते हैं. नीलामी में आपको लाखों रुपये मिलेंगे. ऐसे ही एक सिक्का को नीलाम किया गया, तो सिक्का के मालिक को खरीदार ने 2.5 लाख रुपये का भुगतान किया. आपको भी इतने या इससे भी ज्यादा पैसे मिल सकते हैं. यह आपकी किस्मत पर निर्भर करता है.
आप सोच में पड़ गये होंगे कि आखिर एक रुपया के सिक्का के बदले में कोई इतनी बड़ी धनराशि कैसे दे सकता है. तो आपको बता दें ओमएमएस (OMS) के तहत बने सिक्कों में अलग-अलग धातुओं का इस्तेमाल होता था. वर्ष 1985 में बना एच मार्क वाला यह सिक्का वर्ष 1991 में आखिरी बार बनाया गया था. इस सिक्के में दोनों तरफ हिंदी और अंगरेजी में भारत लिखा होता था.
अगर आपके पास भी ऐसा कोई सिक्का है, तो आप उसको अपना किस्मत आजाने की जरूरत है. आप उस सिक्का के फोटो को https://indiancoinmill.com पर अपलोड करें. सिक्का अपलोड करने के कुछ ही समय बाद आपके सिक्के की नीलामी शुरू हो जायेगी. हो सकता है, अब तक जो आपकी तकदीर रूठी थी, इस सिक्के की वजह से खुल जाये और आप भी मिनटों में लाखों के मालिक बन जायें.
सिक्कों की खरीद-बिक्री कई प्लेटफॉर्म्स पर होती है. किसी भी साइट और उसके सौदे की पुष्टि प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) नहीं करता. सिक्के की खरीद-बिक्री करने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक की गाईडलाइंस को एक बार जरूर पढ़ लें. केंद्रीय बैंक ने पिछले वर्ष ही स्पष्ट कर दिया था कि उसने किसी बैंक या संस्था को अपने नाम का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी है.
RBI ने लोगों को सलाह दी है कि फर्जीवाड़ा करने वाले कई लोग ऑनलाइन साइट्स पर मौजूद हैं, जो केंद्रीय बैंक के नाम से कई गलत काम करते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहें. किसी वेबसाइट पर अगर आप कोई सौदा करने जा रहे हैं, तो सबसे पहले उस वेबसाइट और जिसके साथ आप सौदा करने वाले हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी एकत्र कर लें. पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही कोई सौदा करें.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.