How to exchange 2000 rs notes : 2,000 रुपये के नोट एक्सचेंज करने की प्रक्रिया 23 मई से बैंक शाखाओं में शुरू हो जाएगी. इसे लेकर नोट एक्सचेंज करने का फॉर्मेट बैंकों को भेज दिया गया है. यही नहीं, नोट एक्सचेंज करने के दौरान लोगों को काउंटर पर मूल वैध पहचान प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य है. इसके लिए छह दस्तावेज में से कोई एक प्रमाण-पत्र दिखाना है. इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी कार्ड, पासपोर्ट, नरेगा कार्ड एवं पॉपुलेशन रजिस्टर शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, कालाधन खत्म करने के मकसद से आरबीआइ ने उक्त निर्णय लिया.
नोट एक्सचेंज करने के लिए फॉर्मेट में बैंक शाखा का नाम, बैंक खाता का नंबर यदि उपलब्ध है तो, आइडेंटिटी प्रूफ का नंबर, बैंक नोट का विवरण आदि जानकारी भरनी है. यही नहीं, पैसे एक्सचेंज करने के दौरान बैंकों को भी कई निर्देश मिले हैं. इसमें नकद लेन-देन रिपोर्टिंग एवं संदिग्ध लेन-देन रिपोर्टिंग पर भी ध्यान देने को कहा गया है.
2,000 रुपये के नोट जमा करने और एक्सचेंज की खबर आने के बाद शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची की कई जगहों पर बाजार में 2,000 रुपये के नोटों से खरीदारी हुई. जानकारों का कहना है कि यह खरीदारी ठीक-ठाक हुई है. यही नहीं, कई लोग अपने-अपनी परिचित की दुकानों में फोन कर दिन भर यह भी पूछते रहे कि 2,000 रुपये का नोट स्वीकार कर रहे हैं या नहीं. शनिवार को बैंक खातों में भी लोग 2000 रुपये का नोट जमा करते दिखे.
Also Read: 2016 की नोटबंदी से कितना अलग है 2000 रुपये की नोट-बंदी का फैसला?
आपको यह भी बता देना बेहद जरूरी है कि भारत में 2000 रुपये के नोट को 19 मई, 2023 को प्रचलन से बाहर करने का भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से घोषणा की गयी है. इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि 8 नवंबर 2016 की रात 8 बजे से भारत में संपूर्ण नोटबंदी की घोषणा के बाद बड़े नोटों में सबसे पहले गुलाबी रंग वाले दो हजार रुपये के नोट को छापकर प्रचलन में लाया गया था, ताकि एक दिन में लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.