घर बैठे 10 मिनट में बनेगा PAN कार्ड, नहीं लगेगा एक भी पैसा, जानिए पूरा प्रोसेस
PAN Card, What is PAN, How to Apply PAN: स्थायी खाता संख्या (पैन) एक बेहद जरूरी दस्तावेज है. यह किसी भी वित्तीय लेनदेन के लिए जरूरी है, जैसे बैंक खाता खोलना, निवेश करना, लेनदेन करना आदि. ऐसे में अगर आपने अब तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. आपको बता दें कि अब आप मात्र 10 मिनट में अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं वो भी बिल्कुल मुफ्त
PAN Card, What is PAN, How to Apply PAN: स्थायी खाता संख्या (पैन) एक बेहद जरूरी दस्तावेज है. यह किसी भी वित्तीय लेनदेन के लिए जरूरी है, जैसे बैंक खाता खोलना, निवेश करना, लेनदेन करना आदि. ऐसे में अगर आपने अब तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है.
आपको बता दें कि अब आप मात्र 10 मिनट में अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं वो भी बिल्कुल मुफ्त. अब घर बैठे ऑनलाइन इंस्टैंट पैन पाया जा सकता है. इंस्टैंट पैन में आपके पास पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी यानी ई-पैन अप्लाई करने के केवल 10 मिनट के अंदर आ जाएगी. ई-पैन, फिजिकल पैन कार्ड जितना ही मान्य है.
इंस्टैंट पैन की सुविधा उन आवेदकों के लिए उपलब्ध है, जिनके पास मान्य आधार नंबर मौजूद है और उनका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड है. इस प्रक्रिया में आधार नंबर आधारित ई-केवाईसी के जरिए इंस्टैंट पैन दिया जाता है. याद रखें आधार नंबर किसी अन्य पैन से लिंक नहीं होना चाहिए. इंस्टैंट पैन की प्रक्रिया पेपरलेस है और आवेदकों को इलेक्ट्रॉनिक पैन (ई-पैन) बिना कोई शुल्क लिए जारी किया जाता है. इंस्टैंट पैन के लिए अप्लाई का तरीका ये है.
कैसे मुफ्त में में बनवाए PAN Card
पैन कार्ड के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाकर Instant PAN through Aadhaar के विकल्प को चुनना होगा. जहां क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको Get New PAN Card के ऑप्शन को क्लिक करना है.
नया पेज खुलते ही आपको अपना आधार नंबर डालना होगा. इसके बाद कंफर्म सेक्शन को क्लिक करते हुए सब्मिट कर देना है. ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे भर कर आपको फॉर्म सब्मिट कर देना है. इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपकी डिटेल की वेरिफिकेशन करने के बाद 10 मिनटो में आपका ई-पैन जारी कर देगा.
Posted By: Utpal kant
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.