How to Link PAN with Aadhaar: घर बैठे पैन और आधार को ऐसे आसानी से करें लिंक, जानें प्रक्रिया
How to link PAN with Aadhaar: PAN Card और Aadhaar को लिंक करने की आखिरी डेट 31 मार्च 2022 है. जानें दोनों अहम दस्तावेज को लिंक करने का आसान तरीका.
How to link PAN with Aadhaar: दो सबसे अहम दस्तावेज Pan Card और Aadhar Card को आपस में लिंक करना बहुत ही जरूरी है. यदि आपने अबतक ऐसा नहीं किया है तो आने वाले समय में आपकी परेशानी बढ़ सकती है. आपको बता दें कि PAN Card और Aadhaar को लिंक करने की आखिरी डेट 31 मार्च 2022 है. आइए आज हम आपको इन दोनों महत्वपूर्ण कागजात को लिंक करने का आसान तरीका बताते हैं…
ऐसे ऑनलाइन करें अपने पैन को आधार से लिंक
-Pan Card को Aadhar Card से लिंक कराने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.
-साइट के बाईं तरफ आपको Link Aadhar का ऑप्शन आपको नजर आएगा. इसपर क्लिक कर दें.
-इसपर क्लिक करने के बाद आपको सामने डिटेल भरने का ऑप्शन दिखने लगेगा. इसमें अपनी सारी डिटेल भर दें.
-इन्हीं ऑप्शंस में पैन नंबर, आधार नंबर भरने का विकल्प नजर आएगा जिसे भर दें.
-सभी डिटेल्स भरने के बाद कैप्चा कोड भरने का काम करें.
-इतना करने के बाद Link Aadhar पर क्लिक कर दें.
-क्लिक करते ही आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक हो जाएगा.
-इस बात की जानकारी आपके स्क्रीन पर भी नजर आएगी.
Also Read: Aadhaar Link: ऐसे आसानी से आधार कार्ड को आईटीआर से करें लिंक, घर बैठे होगा काम
पैन को आधार से लिंक करने का ऑफलाइन तरीका
यदि आपके पास इंटरनेट का कनेक्शन नहीं है तो आगे की खबर आपके काम की है. जी हां…इसके बाद भी आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने में सक्षम हैं. इसके लिए आपको SMS की मदद लेनी होगी. SMS के जरिए अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपको अपने रजस्टर्ड नंबर से UIDPAN <Aadhar Number> <Pan Number> टाइप करना होगा. इसके बाद इसे 567678 या 561561 पर SMS करना होगा. ऐसा करने के बाद आपको कुछ देर में पैन की आधार से जुड़ने की सूचना मैसेज के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी.
नोट : वर्तमान समय में दोनों सबसे अहम दस्तावेज पैन कार्ड (Pan Card) और आधार कार्ड (Aadhar Card) को आपस में लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.