13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI door step banking में कैसे करें रजिस्टर, कौन ले सकता है इसका लाभ, जानें हर सवाल का जवाब

SBI Doorstep Banking Service: डिजिटल युग में सभी बैंक अपने ग्राहकों के लिए बैंकिंग सेवाओं को आसान बनाने में लगे हैं. पिछले ही साल कुछ सरकारी बैंकों ने डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा शुरू कर दी है. कोरोना काल में डोर स्टेप बैंकिंग काफी कारगर साबित हुआ है. सबसे पहले यह सेवा वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों के लिए शुरू की गयी थी. बाद में इसकी लोकप्रियता देखते हुए बैंकों ने सभी के लिए यह सेवा उपलब्ध करा दी.

SBI Doorstep Banking Service: डिजिटल युग में सभी बैंक अपने ग्राहकों के लिए बैंकिंग सेवाओं को आसान बनाने में लगे हैं. पिछले ही साल कुछ सरकारी बैंकों ने डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा शुरू कर दी है. कोरोना काल में डोर स्टेप बैंकिंग काफी कारगर साबित हुआ है. सबसे पहले यह सेवा वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों के लिए शुरू की गयी थी. बाद में इसकी लोकप्रियता देखते हुए बैंकों ने सभी के लिए यह सेवा उपलब्ध करा दी.

आम तौर पर खाते से पैसे निकालने और जमा करने का काम तो एटीएम से भी हो जाता है. वहीं फंड ट्रांसफर जैसे कई काम आप इंटरनेट बैंकिंग या एप के माध्यम से कर सकते हैं. लेकिन कई ऐसे काम भी होते हैं, जिसके लिए बैंक तक जाना जरूरी हो जाता है. ऐस में सरकारी बैंकों ने डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा शुरू की है. ऐसे में जिन कामों के लिए बैंक तक जाना जरूरी हो, वैसे कामों के लिए बैंक आपतक पहुंच जायेगा.

इसका मतलब बैंक कोई प्रतिनिधि आपके घर तक आयेगा और आपका काम घर बैठे हो जायेगा. बैंकों ने इसके लिए बैंकिंग एजेंट भी तैनात किये हैं. जबकि सुदूर क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस की सहायता से यह सर्विस उपलब्ध करायी जा रही है. यहां हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डोर स्टेप बैंकिंग सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं.

Also Read: JioMart के फुल पैसा वसूल सेल का 26 को अंतिम दिन, ग्राहकों के लिए है गोल्डन चांस
कैसे करें रजिस्ट्रेशन

एसबीआई डोर बैंकिंग सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन आप आपे होम ब्रांच में ही करा सकते हैं. भविष्य में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है. डोर स्टेप बैंकिंग सेवा के तहत आप अधिकतम सीमा 20 हजार रुपये प्रति लेनदेन प्रति दिन है. हर गैर वित्तीय लेनदेन के लिए सावा शुल्क 60 रुपये और जीएसटी होगा. जबकि वित्तीय लेनदेन के लिए 100 रुपये और जीएसटी होगा. पैसे निकासी की सुविधा पासबुक के साथ निकासी फॉर्म या फिर चेक से ही होगी.

एसबीआई डोर स्टेप बैंकिंग में मिलेगी ये सेवाएं

  • नकदी प्राप्ति (कैश पिकअप)

  • नकदी निकासी

  • चेक प्राप्त करना (पिकअप)

  • चैक मांग – पर्ची लेना

  • फार्म 15 एच लेना

  • ड्राफ्ट की सुपुर्दगी

  • मियादी जमा सूचना की सुपुर्दगी

  • जीवन प्रमाणपत्र लेना

  • केवाईसी दस्तावेजों का लेना

डोर स्टेप बैंकिंग का कौन लोग ले सकते हैं फायदा

  • डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा दृष्टि बाधित व्यक्तियों सहित 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग या शारीरिक रूप से अशक्त व्यक्ति ले सकते हैं.

  • डोर स्टेप बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को खाते के साथ पंजीकृत होना आवश्यक है.

  • गृह शाखा से 5 किलोमीटर के दायरे में पंजीकृत पते पर रहने वाले ग्राहक इसका लाभ ले सकते हैं.

  • डोर स्टेप बैंकिंग का लाभ एकल खाताधारक और दोनों में से कोई एक या उत्तरजीवी ले सकते हैं.

  • संयुक्त रूप से प्रचालित खाते, अवयस्कों के खाते और गैर व्यक्तिगत प्रकृति वाले खाते के लिए डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें