Solar Panel : बिजली का बिल हो जाएगा आधा, बस एक बार निवेश से रहें सालों तक बेफिक्र

Solar Panel : अपने घर की छत पर सोलर पैनल (Solar panel) लगाने के बाद आप घर बैठे खुद की बिजली पैदा कर सकते हैं. इस टेक्नोलॉजी से आपका बिजली बिल कम होगा ही और बिजली न होने की टेंशन भी खत्म हो जाएगी.

By Pranav P | August 16, 2024 1:33 PM

Solar Panel : आम आदमी के जीवन में पहले से अनेकों समस्याएं रहती हैं, उसके ऊपर जेब पर बिजली बिल की मार अच्छी बात नही है. इस समस्या से निजात पाने के लिए एक तरीका जरूर है जो सीधा आपके बिजली के बिल को आधा कर देगा. ग्रीन एनर्जी, विशेष रूप से सोलर पैनल गर्मियों में बिजली की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए एक वरदान से कम नहीं है. अपनी छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए आप सरकारी सहायता भी पा सकते हैं. यह टेक्नोलॉजी आपकी बिजली के बिलों को भी कम कर सकती हैं. सोलर पैनल लगाने के बाद आप बिना किसी चिंता एयर कंडीशनिंग AC और अन्य उपकरणों का आनंद ले सकते हैं. आइए आपको बताते हैं बिजली बचाने का यह लाइफ हैक.

घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल कैसे कराया जाता है?

अपने घर की छत पर सोलर पैनल (Solar panel) लगाने के बाद आप घर बैठे खुद की बिजली पैदा कर सकते हैं. इस टेक्नोलॉजी से आपका बिजली बिल कम होगा ही और बिजली न होने की टेंशन भी खत्म हो जाएगी. एक अच्छी बात यह है कि सरकार सोलर पैनल लगाने में आपकी सहायता भी करती है और सब्सिडी देती है. ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल कर आप अपना बिल भी बचा पाएंगे और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा.

Also Read : GST : अक्टूबर से पहले कराना होगा पैकिंग मशीनरी का जीएसटी पंजीकरण, नही तो लगेगा भारी जुर्माना

सोलर पैनल लगाने पर सरकार कितनी सब्सिडी देती है?

सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाना लंबे समय के लिए अच्छा निवेश साबित हो सकता है. अगर कीमतों की बात करें तो 1 किलोवाट पैनल के लिए 90,000 रुपये तक लगते हैं. वहीं 3 किलोवाट पैनल के लिए 2 लाख रुपये तक लग सकते हैं. अच्छी बात यह है कि सरकार 3 किलोवाट इंस्टॉलेशन के लिए 78,000 रुपये तक की सब्सिडी देती है और SBI बैंक 7% ब्याज पर 2 लाख रुपये तक का लोन भी देता है, जिससे उपभोक्ताओं के लिए शुरुआती लागत कम करने में मदद मिलती है. आप भी अपने घर में सोलर पैनल लगवाएं और बिजली की दिक्कतों को कर दें बाय-बाय.

Also Read : HDFC : इस दिन डाउन रहेंगी एचडीएफसी बैंक की UPI सेवा, ग्राहकों को दी सूचना

Next Article

Exit mobile version