How To Start Advertising Agency: विज्ञापन एजेंसी कैसे शुरू करें? यहां जानें पूरी डीटेल

भारत में अपनी विज्ञापन एजेंसी (Advertising Agency) शुरू करना एक फायदेमंद और सबसे सफल लघु व्यवसाय उपक्रमों में से एक हो सकता है. एडवर्डटाइजिंग एजेंसी कैसे शुरू करें (how to start advertising agency), इस बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2022 5:02 PM
an image

How To Start Advertising Agency: आज का समय विज्ञापन का है. टीवी, न्यूज पेपर, ब्लाॅग, यूट्यूब, रोड साइड जहां भी आप नजर दौड़ाएंगे, आपको विज्ञापन ही विज्ञापन नजर आएंगे. इसीलिए इन दिनाें एडवर्डटाइजिंग एजेंसी (Advertising Agency) की डिमांड होने लगी है. भारत में अपनी विज्ञापन एजेंसी (Advertising Agency) शुरू करना एक फायदेमंद और सबसे सफल लघु व्यवसाय उपक्रमों में से एक हो सकता है. एडवर्डटाइजिंग एजेंसी कैसे शुरू करें (how to start advertising agency), इस बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं.

What is Advertising Agency

एडवर्टाइजिंग एजेंसी (Advertising Agency) शुरू करना आज के समय में काफी लाभदायक बिजनेस है. इसकी वजह यह है कि बिना विज्ञापन की मदद के बिना किसी भी कारोबार को आगे बढ़ाना, उससे फायदा कमाना काफी मुश्किल है. यहां जरूरत पड़ती है विज्ञापन एजेंसी यानी एडवर्टाइजिंग एजेंसी (Advertising Agency) की. ऐसे में आप एडवर्टाइजिंग एजेंसी (Advertising Agency) शुरू करके हर माह लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं. ऐड यानी विज्ञापन कहां से लाना है, किसके लिए आपको काम करना है, ऐड एजेंसी को सफलतापूर्वक चलाने के लिए आपको क्या-क्या करना चाहिए, विज्ञापन एजेंसी से होने वाली कमाई आदि के बारे में हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं.

Also Read: पेट्रोल पंप कैसे खोलें ? जानें लाइसेंस पाने से लेकर फायदे तक की डीटेल
Advertising Agency In Minimum Investment

यह सब पढ़कर आपको लग रहा होगा कि विज्ञापन एजेंसी शुरू करने के लिए काफी पैसों की जरूरत पड़ती होगी. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम यहां आपको कम पैसों में एडवर्टाइजिंग एजेंसी (Advertising Agency) शुरू करने का तरीका बताने जा रहे हैं. विज्ञापन एजेंसी के बारे में हम आपको जो जानकारी देने जा रहे हैं, उसके हिसाब से अपनी एजेंसी के आप अकेले ही कर्ताधर्ता होंगे. इसका मतलब यह हुआ कि यह वन मैन कंपनी वाला काम होगा. शुरू में वन मैन कंपनी वाला काम होने से आप कर्मचारियों का वेतन और अन्य खर्चों आदि पर होनेवाला पैसा बचा सकते हैं.

How To Start Advertising Agency

कम पैसों में आप विज्ञापन एजेंसी (Advertising Agency) शुरू करने के लिए आपको बाजार या किसी घनी आबादी वाले क्षेत्र में एक ऑफिस की जरूरत होगी. अब बात आती है कि ऐड एजेंसी कैसे शुरू करें. एडवर्डटाइजमेंट बुक करना और उसे अखबार, इलेक्ट्रॉनिक चैनल या वेबसाइट्स तक पहुंचाने का काम विज्ञापन एजेंसी वालों का होता है. इसे आप अपनी काबिलियत और सही प्लानिंग से बेहतर तरीके से कर सकते हैं. ऐसा ना समझें समाचार पत्र, लोकल रेडियो प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक चैनल्स, केबल टीवी आपको विज्ञापन का काम नहीं देंगे. इस बात का ध्यान रखें कि आप उनसे काम नहीं मांग रहे हैं बल्कि आप उनको काम लाकर ले रहे हैं. इसमें उनका ही फायदा है. ऐसे में वे इस काम को करने के लिए मना नहीं करेंगे. अपनी ऐड एजेंसी (Advertising Agency) के लिए आप अपने शहर की छोटे-बड़े विज्ञापनदाताओं की सूची बना लें और उनके पास जाएं. उन्हें अपना परिचय दें और जरूरतों के अनुसार ऐड के रेट बताएं और ऐड बुक करें.

Also Read: JCB मशीन का रंग पीला ही क्यों होता है? जानिए इसके पीछे की वजह
Also Read: Story of JCB: बड़े काम का Bulldozer, बड़े-बड़े भवनों को जमींदोज ही नहीं करता, निर्माण में भी आता है काम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version