18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Update: आधार को घर बैठे करें ब्लॉक, कोई नहीं कर पायेगा मिस-यूज, जानें Lock/Unlock का प्रॉसेस

Aadhaar Update: अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है, तो बैंक के डेबिट कार्ड यानी एटीएम और क्रेडिट कार्ड की तरह आधार कार्ड को भी लॉक करवा सकते हैं. आईए, जानते हैं कैसे...

Aadhaar Update: आधार कार्ड (Aadhaar card) आज हर काम के लिए जरूरी हो गया है. बैंक अकाउंट खोलने से लेकर राशन कार्ड बनवाने तक, स्कूल में एडमिशन से सब्सिडी (Subsidy) लेने तक के लिए यह जरूरी दस्तावेज बन गया है. यहां तक कि मोबाईल फोन का कनेक्शन लेने के लिए भी आधार कार्ड का होना जरूरी है. चूंकि, बैंक अकाउंट से लोगों का आधार लिंक (Aadhar Card-Bank Account Linking) है, इसलिए साइबर क्रिमिनल (Cyber Crime) की नजर लोगों के आधार कार्ड पर रहती है.

एक बार किसी का आधार कार्ड उनके हाथ लग गया, तो आपको बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप अपने आधार कार्ड को बेहद सुरक्षित (Secure Aadhaar Card) रखें. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे निश्चिंत रह सकते हैं. कैसे अपने आधार कार्ड को सुरक्षित (Aadhaar Card Security) रख सकते हैं. यह बेहद आसान है. आप घर बैठे ही अपने आधार कार्ड को लॉक (Lock Aadhaar Card) कर सकते हैं. फिर जब जरूरत हो, तब इसे अनलॉक (Unlock Aadhaar Card) कर लें. काम करके फिर से लॉक कर दें.

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आईडेंटिफिकेशन डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आपको यह सुविधा देती है कि आप अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं. UIDAI का कहना है कि अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है, तो बैंक के डेबिट कार्ड यानी एटीएम और क्रेडिट कार्ड की तरह आधार कार्ड को भी लॉक (How to Lock Aadhaar Card) करवा सकते हैं. इसकी सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है.

Also Read: Aadhaar Card 2.0 Latest News: आधार से कितना अलग होगा ‘आधार कार्ड 2.0’, जानें, कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी
घर बैठे आधार को करें लॉक-अनलॉक

घर बैठे ही आप अपने आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. अगर आपने आधार कार्ड को लॉक करवा दिया, तो उसका इस्तेमाल कोई नहीं कर पायेगा. आइए, अब हम आपको बताते हैं कि आधार कार्ड को लॉक करने का प्रॉसेस (Process To Lock Aadhaar Card) क्या है.

Also Read: आपके पास जो Aadhaar Card है, वो फर्जी तो नहीं! जानें, कैसे करें आधार कार्ड की सत्यता की जांच
Process to Lock/Unlock Aadhaar Card

  • सबसे पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर GETOTP एसएमएस लिखकर भेजें.

  • आपके मोबाइल फोन पर एक OTP आयेगा.

  • मोबाइल पर जो OTP आया है, उसे टाइप करें. इसके बाद लॉकयूनाईडी टाइप करें. स्पेस दें. फिर अपना 12 अंकों का आधार संख्या लिखें. इस तरह- LOCKUID XXXXXXXXXXXX (X की जगह 12 अंकों का अपना आधार नंबर) लिखें और 1947 पर भेज दें.

  • ओटीपी के साथ LOCKUID XXXXXXXXXXXX लिखकर जैसे ही आप 1947 पर सेंड करेंगे, आपका आधार कार्ड लॉक हो जायेगा. यानी अब इसका कोई भी शख्स इस्तेमाल नहीं कर पायेगा.

Process to Unlock Aadhaar Card

अगर आपका आधार आपके पास ही है और आपको शक है कि इसका दुरुपयोग हो सकता है, तो भी आप इसे लॉक कर सकते हैं. जब जरूरत पड़े, तो अनलॉक करके उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. लॉक आधार कार्ड को अनलॉक करने का ये है प्रॉसेस-

  • सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर GETOTP एसएमएस लिखकर भेजें.

  • आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा.

  • अब ‘UNLOCKUID आधार नंबर’ और OTP लिखकर 1947 पर भेज दें.

  • आपका लॉक आधार कार्ड अनलॉक हो जायेगा. आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

अहम दस्तावेज है Aadhaar

आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए अहम दस्तावेज है. यही एक दस्तावेज है, जो आपको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाता है. आधार खो गया, तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं. आपके इस अहम दस्तावेज का कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है. साइबर क्रिमिनल से आतंकवादी तक इसका फायदा उठा सकते हैं. इसलिए इसे सुरक्षित रखना जरूरी है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें