26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Provident Fund: ऑनलाइन निकाल सकते हैं PF अकाउंट से पैसे, बड़ा आसान है तरीका

Provident fund अकाउंट नौकरी करने वाले लोगों के लिए बेहतरीन निवेश विकल्प है और अब इंटरनेट की सहायता से आप घर बैठे आसानी से पैसे निकाल सकते हैं. पढ़ें खबर

Provident Fund : इस भागदौड़ वाली जिंदगी मे प्रोविडेंट फंड उन लोगों के लिए एक बेहतरीन निवेश विकल्प है जो काम कर रहे हैं. यह नौकरीपेशा व्यक्तियों को पैसे बचाने और रिटायर होने के बाद मासिक पेंशन प्राप्त करने की अनुमति देता है. यह योजना सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों दोनों के लिए उपलब्ध है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप बैंक या डाकघर जाकर आसानी से पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) खाता खुलवा सकते हैं.

कैसे काम करती है यह स्कीम ?

इस स्कीम के अंदर हर महीने आपकी सैलरी का 12% हिस्सा आपके PF अकाउंट में जाता है. कर्मचारियों को उनके प्रोविडेंट फंड खाते में सालाना कंपनी की तरफ से बराबर अंशदान मिलता है. सरकार हर साल इस राशि पर ब्याज भी देती है और कर्मचारियों के पास आपातकालीन समय में अपने खाते से पैसे निकालने का विकल्प भी होता है. सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप घर बैठे ऑनलाइन अपने पैसे निकाल सकते हैं, जानते हैं कैसे.

Also Read : आयकर कानून की व्यापक समीक्षा क्यों करना चाहती है सरकार? 5 प्वाइंट में समझे अहम बात

ऐसे निकालें ऑनलाइन पैसे

  • अगर आप अपने PF खाते से पैसे निकालना चाहते हैं, तो पहले UAN पोर्टल पर जाएँ और अपना UAN नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें.
  • इसके बाद, मैनेज ऑप्शन चुनें और लिस्ट से KYC ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार, पैन सहित बैंक की जानकारी डालें.
  • आपका KYC हो जाने के बाद ‘ऑनलाइन सेवा’ पर क्लिक करें. क्लेम ऑप्शन पर क्लिक कर अपने सदस्य विवरण को दोबारा जांचें, फिर अपना बैंक खाता और सत्यापन के लिए अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
  • ‘प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम’ पर क्लिक कर क्लेम विवरण भरें और राशि निकालने की वजह डालें.
  • सर्टिफिकेट टैब पर क्लिक करें, अपने दस्तावेज जमा कर अपलोड करें. बताए हूई डेट पर आपके बैंक खाते में धनराशि प्राप्त हो जाएगी.

Also Read : Railway : अश्विनी वैष्णव ने दी खुशखबरी, Kavach 4.0 जल्द होगी शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें