Mutual Funds : एक ही जगह ट्रैक करें अपने सारे इन्वेस्टमेंट, निवेश करना होगा आसान

Mutual Fund : ज्यादातर निवेश अलग-अलग साइट्स और ऐप पर फैले होते हैं, पर ऐसे कुछ तरीकें हैं जिससे आप आराम से एक ही जगह अपने सारे इन्वेस्टमेंट ट्रैक कर सकते हैं.

By Pranav P | August 26, 2024 7:30 AM

Mutual Funds : अपने भविष्य के लिए बचत करना बहुत जरूरी है. बहुत से लोग अपना पैसा स्टॉक और म्यूचुअल फंड में लगाते हैं. अब ऐसे बहुत से ऐप हैं जो इन्वेस्टमेंट आसान बना देते हैं. लेकिन अपने सभी निवेशों पर नजर रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ज्यादातर निवेश अलग-अलग साइट्स और ऐप पर फैले होते हैं, पर ऐसे कुछ तरीकें हैं जिससे आप आराम से एक ही जगह अपने सारे इन्वेस्टमेंट ट्रैक कर सकते हैं. आइए इस टॉपिक पर विस्तार से बात करें.

क्या होता है म्यूचुअल फंड ?

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) मूल रूप से आपके पैसे को ऐसे लोगों के समूह के साथ निवेश करने का एक तरीका है जिनके वित्तीय लक्ष्य समान हैं. पेशेवर प्रबंधक उस एकत्रित धन को लेते हैं और फंड के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इसे स्टॉक और अन्य प्रतिभूतियों में निवेश करते हैं. यह सेवानिवृत्ति बचत के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं इसमें ओवरऑल रिस्क कम होता है. म्यूचुअल फंड में बाजार जोखिम होता है. ध्यान रखें, किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

कैसे करें अपने निवेश ट्रैक ?

आप आसानी से एक ही जगह पर अपने स्टॉक (stocks) और म्यूचुअल फंड पर नज़र रख सकते हैं. आपकी मदद करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट और ऐप मौजूद हैं. अगर आप उत्सुक हैं, तो Groww की साइट या फिर ऐप से ट्रैक कर सकते हैं. Mutualfundssahihai.com पर भी आपको ट्रैकिंग सुविधा मिल जाती है. Moneycontrol.com भी आपके निवेश पर नजर रखने के लिए एक बढ़िया विकल्प है. और भी अन्य ऑप्शंस मौजूद हैं जैसे जेरोधा, ईटी मनी, आदि. इस तरह आप बना सकते हैं अपना इन्वेस्टमेंट स्मूथ एंड सिंपल.

Also Read : EPFO : यह सरकारी योजना मुसीबत के वक्त देगी एडवांस में पैसे, मिलेंगे 1 लाख रुपए

Also Read : Pension : यह खबर पढ़ कर खुश हो जाएंगे सरकारी कर्मचारी, सरकार से मिली इस पेंशन योजना के लिए हरी झंडी

Next Article

Exit mobile version