How to transfer EPF online : जानिए घर बैठे कर सकते हैं ईपीएफ ऑनलाइन ट्रांसफर

EPF online transfer : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने आज भी ट्‌वीट करके इस संबंध में जानकारी दी है और बताया है कि किस तरह उसके सदस्य अपना ईपीएफ ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2021 5:50 PM
  • कंपनी चेंज करने पर होती है ये परेशानी

  • एक एकाउंट होने से ग्राहक को होती है आसानी

  • सात स्टेप में पूरी होती है प्रक्रिया

How to transfer EPF online : क्या आपने हाल में कंपनी चेंज किया है और आपके दो ईपीएफ एकाउंट हो गये हैं, तो चिंतित ना हों ईपीएफओ आपको यह सुविधा देता है कि आप बिना किसी परेशानी के अपना ईपीएफ ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं. इससे आपका पैसा कई एकाउंट में बिखरा हुआ नहीं रहेगा और आपको आसानी भी रहेगी.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने आज भी ट्‌वीट करके इस संबंध में जानकारी दी है और बताया है कि किस तरह उसके सदस्य अपना ईपीएफ ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना होगा.


Also Read: फिर स्थगित हुई महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा, छात्र कर रहे हैं जोरदार विरोध प्रदर्शन

सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाना होगा. यहां आपको अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा.

लॉग इन करने के बाद Online Services पर क्लिक करें और फिर ऑप्शन वन मेंबर – वन ईपीएफ अकाउंट (ट्रांसफर रिक्वेस्ट) पर क्लिक करें. वहां आपको अपनी वर्तमान नौकरी से संबंधित जानकारी भरनी होगी. उसके बाद आप अपने पीएफ एकाउंट को वैरिफाई करें.

उसके बाद आपको Get Details ऑप्शन पर क्लिक करें इसमें आपको पुरानी नौकरी के पीएफ एकाउंट का डिटेल मिलेगा. उसके बाद आपको अपनी नयी या पुरानी कंपनी में से किसी एक को चुनने का विकल्प मिलेगा जिनके जरिये आप अपने ऑनलाइन क्लेम फॉर्म को अटेस्ट करा सकें. आप दोनों में से किसी एक को चुनकर अपना मेंबर आईडी और यूएएन नंबर दें.

Also Read: Ind vs Eng T20 : आईसीसी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर खेलेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

आपके ऐसा करने के बाद आपको ‘Get OTP’ ऑप्शन मिलेगा, जिसपर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर मैसेज आयेगा, उस ओटीपी को समिट करने के बाद आपका काम पूरा हो जायेगा और पैसा ट्रांसफर हो जायेगा. पीएफ एकाउंट खातों का पैसा एक में ट्रांसफर हो जायेगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version