21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPF से निकालना चाहते हैं पैसा और बैंक अकाउंट बदल गया है तो कोई बात नहीं, केवल 5 मिनट आप कर सकते हैं अपना काम

पैसा निकालने के पहले ईपीएफ में आपके बैंक खाते की जानकारी अपडेट होनी चाहिए.

EPF News : अगर आप अपने पीएफ खाते से पैसा निकालना चाहते हैं तो कोई बात नहीं. कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वरना पैसा निकालने में आपको परेशानी आ सकती है. EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को कई तरह की सुविधाएं देता है, जिसके बारे में जानकारी रखना जरूरी है. हम आपको एक ऐसी ही सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं.

कैसे करें करें बैंक डिटेल्स?

पैसा निकालने के पहले ईपीएफ में आपके बैंक खाते की जानकारी अपडेट होनी चाहिए. ईपीएफ का पैसा उसी अकाउंट में आता है, जो उसके साथ पहले से ही लिंक्ड होता है. अगर आप चाहते हैं कि ईपीएफ का पैसा किसी दूसरे बैंक अकाउंट में आए, तो इसके लिए आपको ईपीएफ से दूसरा बैंक अकाउंट लिंक करना होगा. ये काम आप बेहद आसानी से घर बैठे कर सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) अपने सब्सक्राइबर्स को ये फैसिलिटी देता है कि वो खुद ही अपने ईपीएफ अकाउंट में बैंक खाता अपडेट कर सकें.

ईपीएफ में कैसे बदलें बैंक खाते की डिटेल

  • सबसे पहले EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं और अपने UAN नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें.

  • अब टॉप मेन्यू में ‘Mange’ऑप्शन पर जाएं, इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में से ‘KYC’ को चुनें.

  • इसके बाद ‘Documents’को चुनें और ‘Bank’ को क्लिक करें.

  • बैंक अकाउंट नंबर, नाम और आईएफएससी कोड (IFSC code) दर्ज कर ‘Save’ पर क्लिक करें.

  • इस जानकारी के एंप्लॉयर की ओर से अप्रूव होने के बाद आपकी अपडेटेड बैंक डिटेल्स अप्रूव्ड KYC सेक्शन में दिखने लगेगी.

  • अब अपने एम्प्लॉयर को डॉक्यूमेंट प्रूफ जमा करें जब आपका एम्प्लॉयर आपके डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई कर लेगा तो ‘KYC pending for approval’ बदलकर ‘Digitally Approved KYC.’ हो जाएगा.

  • जब आपका एम्प्लॉयर आपके डॉक्यूमेंट्स अप्रूव करता है तो आपके पास एक टेक्स्ट मैसेज भी आता है, जिसमें KYC के डिजिटल अप्रूवल की जानकारी होती है.

कैसे चेक करें पीएफ बैलेंस?

EPFO सदस्य www.epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

अब ‘Our Services’ टैब में से ‘For Employees’ विकल्प पर क्लिक करें.

सदस्य ‘Services’ टैब में से ‘Member Passbook’पर क्लिक करें.

इसके बाद आप लॉग-इन करने के लिए अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करें और आप अपने पीएफ अकाउंट की पासबुक देख पाएंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें