कैसा रहा 2000 के नोट बदलने का पहला दिन? कहीं लोगों में दिखा कन्फ्यूजन तो कहीं टेंशन

Note Exchange Day 1: 19 मई को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने संचलन से 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की. इसके लिए उन्होंने जनता को 30 सितंबर तक इन्हें बदलने या जमा करने की सलाह दी है. 2000 रुपये के नोटों को बदलने का कल पहला दिन था और इस दौरान बैंकों में लोगों की ज्यादा भीड़ नहीं दिखी.

By Vyshnav Chandran | May 24, 2023 9:22 AM
an image

Note Exchange Day 1: 19 मई को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोटों को संचालन से वापस लेने की घोषणा कर दी थी. सभी नोटों को वापस करने के लिए लोगों को 23 मई से लेकर 30 सितम्बर तक का समय दिया गया है. 2,000 रुपये के नोटों को जमा करने या बदलने का कल पहला दिन था. इस दिन बैंकों में ज्यादा भीड़ तो नहीं रही, हालांकि कुछ निजी बैंकों ने ग्राहकों से आईडी प्रूफ की मांग की. पहले दिन का अनुभव बताते हुए बैंकरों ने कहा कि ज्यादातर ग्राहक केवल 2,000 रुपये के कुछ ही नोट अपने साथ लेकर आए थे. जबकि कई बैंकों ने अपने हेड ऑफिस से दिशा-निर्देश नहीं मिलने का हवाला देते हुए कल एक्सचेंज की सुविधा शुरू नहीं की.

बुजुर्ग महिलाओं को झेलनी पड़ी परेशानी 

23 मई से शुरू हुई नोट बदलने की इस जद्दोजहत में कई बैंकों में हालात सामान्य रहे जबकि, कई बैंकों में लोगों को परेशनी झेलनी पड़ी. 2000 रुपये के नोटों को बदलने से दौरान बुजुर्ग महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. यह परेशानी उन्हें जानकारी का आभाव होने की वजह से झेलनी पड़ी. कई बैंकों पर चिलचिलाती गर्मी के कारण भी नोट बदलने पहुंचे लोग काफी परेशान दिखे.

पहले दिन कम रही भीड़ 

कोलकाता में भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच के एक कर्मचारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि- ऐसी कोई जल्दी नहीं थी. सुबह से ही करीब 9 से 10 लोग ही 2000 रुपये के नोट जमा कराने पहुंचे थे. लेकिन, उनके पास भी ज्यादा नोट नहीं थे, प्रत्येक व्यक्ति के पास महज चार से पांच नोट मौजूद थे. कोलकाता में भारतीय स्टेट बैंक की कालिकापुर ब्रांच का दौरा करने के लिए चिलचिलाती धूप का सामना करने वाले रिटायर्ड केंद्र सरकार के कर्मचारी, 69 वर्षीय स्वपन कुमार दास 2,000 रुपये के चार नोट जमा करने आए थे. दास ने बताया कि- अप्रैल के पहले हफ्ते में, बैंक अधिकारियों ने मुझे 2,000 रुपये के 5 नोट दिए. नोट अलमारी में पड़े थे क्योंकि उन्हें इस्तेमाल करना मुश्किल था. जब दिशानिर्देश आए, तो मैंने उन्हें वापस बैंक में जमा करने के बारे में सोचा.

कई बैंकों ने नोट लेने से किया इनकार 

कोलकाता में काकोली भद्र बैंक से निराश होकर लौट आईं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बैंक ने उन्हें नोट बदलने से इनकार कर दिया. काकोली भद्र ने बताया कि- अधिकारियों ने उनसे कहा कि अभी एक्सचेंज की सुविधा शुरू नहीं हुई है, सिर्फ डिपॉजिट स्वीकार किए जा रहे हैं. वहीं, पटना के राजा बाजार HDFC ब्रांच में भी कैशियर ने 2,000 रुपये के नोटों को बदलने से मना कर दिया. ब्रांच के कैशियर ने यह दावा किया कि हेड ऑफिस से अभी तक कोई गाइडेंस नहीं आया है. लेकिन, जब कुछ ग्राहकों ने एक्सचेंज पर जोर दिया, तो कैशियर ने उन्हें एक फॉर्म दिया और आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड जैसे पहचान पत्र मांगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version