क्या आपको अपने मोबाइल का वीआईपी नंबर चाहिए, ऐसे हों नीलामी में शामिल

बीएसएनएल अपने ग्राहकों को पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही सिम पर वीआईपी नंबर चुनने का मौका दे रही है. इसके लिए ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन कराना होता है. उसके बाद आपको नीलामी का हिस्सा बनना पड़ेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2022 10:39 PM

क्या आप अपने मोबाइल का वीआईपी नंबर चाहते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने लिए वीआईपी नंबर चुन सकते हैं. मोबाइल कंपनियां वीआईपी नंबर के लिए आफर देती हैं, जिसका फायदा उठाकर आप अपने लिए वीआईपी नंबर चुन सकते हैं.

बीएसएनएल का ऑफर

बीएसएनएल अपने ग्राहकों को पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही सिम पर वीआईपी नंबर चुनने का मौका दे रही है. इसके लिए ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन कराना होता है. उसके बाद आपको नीलामी का हिस्सा बनना पड़ेगा. चूंकि बीएसएनएल के वीआईपी नंबर की डिमांड बहुत ज्यादा होती है इसलिए कंपनी इसके लिए नीलामी कराती है.

ऐसे करें नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन

नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराना हो तो आप https://eauction.bsnl.co.in/ पर जायें और वहां रजिस्ट्रेशन करें. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना अभी का नंबर और जो भी डिटेल मांगा जाये उसे भरना होगा. फिर ई आक्शन के लिए फीस भरनी होगी जो रिफंडेबल रहती है. नीलामी में सिर्फ तीन लोगों को वीआईपी नंबर मिलता है बाकी लोगों को पैसा वापस कर दिया जाता है.

अन्य कंपनियां भी दे रही वीआईपी नंबर

बीएसनएल के अलावा अन्य मोबाइल कंपनियां भी वीआईपी नंबर देती हैं, जिनमें वोडाफोन, एयरटेल आदि शामिल हैं. इनका वीआईपी नंबर लेने के लिए भी आपको इसी तरह की प्रक्रिया का हिस्सा बनना पड़ेगा.

Also Read: Bank holidays in March : मार्च में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, 18 को होली की छुट्टी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version