सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ऑनलाइन अप्लाई और डिजिटल पेमेंट करने पर भारी ऑफर, जानिए क्या-क्या मिलेगा फायदा…

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का दूसरी सीरीज जारी कर दिया है. गोल्ड बॉन्ड जारी होने के साथ ही इसका सब्सक्रिप्शन भी खुला है. रिजर्व बैंक की इस स्कीम के तहत सब्सक्रिप्शन के लिए आगामी 15 मई तक आखिरी तारीख तय की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2020 3:58 PM

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का दूसरी सीरीज जारी कर दिया है. गोल्ड बॉन्ड जारी होने के साथ ही इसका सब्सक्रिप्शन भी खुला है. रिजर्व बैंक की इस स्कीम के तहत सब्सक्रिप्शन के लिए आगामी 15 मई तक आखिरी तारीख तय की गयी है. रिजर्व बैंक की ओर से इस बार बॉन्ड स्कीम का इश्यू प्राइस 4,590 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. इसका इश्यू डेट 19 मई निर्धारित की गयी है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस स्कीम के तहत जो कोई भी ऑनलाइन अप्लाई और डिजिटल भुगतान करेगा, उस 50 रुपये की छूट भी दी जाएगी. निवेशकों को 1 ग्राम सोना खरीदने पर 4,590 रुपये की बजाए 4,540 रुपये ही भुगतान करना पड़ेगा.

Also Read: रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा, सॉवरेन बॉन्ड जारी करने पर सरकार से की जायेगी बातचीत

सरकार की ओर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम जारी करने के साथ ही विशेष ऑफर भी दिया गया है कि निवेशकों को सॉवरेन बॉन्ड में कम से कम 1 ग्राम सोना खरीदना होगा. इस खरीद पर निवेशकों को सालाना 2.50 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. मेच्योरिटी के बाद अगर निवेशक कैपिटल गेन कर रहा है, तो वह टैक्स फ्री होगा. गोल्ड बॉन्ड पर यह खास ऑफर है. आम तौर पर फिजिकल गोल्ड या म्यूचुअल फंड्स के जरिये गोल्ड में निवेश करने पर यह छूट नहीं मिलती है.

गौरतलब है कि सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज पिछले महीने यानी अप्रैल में ही जारी किया था. इस बार सरकार की ओर से इसकी दूसरी सीरीज उस समय जारी की गयी है, जब बाजार में सोने के दाम में तेजी बनी हुई है. उधर, खबर यह भी है कि दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड एक्सचेंज फंड एसपीडीआर ईटीएफ की गोल्ड होल्डिंग्स करीब 1075.8 टन हो गयी है, जो पिछले कई साल का उच्चतम स्तर है.

अप्रैल में एमसीएक्स में सोना का वायदा भाव बढ़कर 47,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था. पिछले एक साल में गोल्ड प्राइस में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है. हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनिया भर में महामंदी का माहौल बना है. ऐसे में, जोखिम कम करने के लिए सोना में निवेश बढ़ रहा है. भारत में म्यूचुअल फंड कंपनियों की ओर से जारी किये गये गोल्ड ईटीएफ में अप्रैल महीने के दौरान 731 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था, जबकि मार्च में 195 करोड़ रुपये की निकासी की गयी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version