Hurun Report: इस साल सिर्फ तीन स्टार्टअप बन पाए यूनिकॉर्न, जानिए इसकी वजह
Hurun Research Report के अनुसार, भारत में यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या में कमी आयी है. बढ़ती ब्याज दरें और वैश्विक अनिश्चितताएं इसकी वजह हैं.
Hurun Research Report: भारत में यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या में कमी आयी है. हुरुन रिसर्च के अनुसार, बढ़ती ब्याज दरें और वैश्विक अनिश्चितताएं इसकी वजह हैं. भारत में स्टार्टअप कंपनियों के यूनिकॉर्न बनने की रफ्तार वर्ष 2023 में सुस्त पड़ती हुई नजर आई है. इस दौरान एक अरब डॉलर का कारोबार करने वाली कंपनी बनने वाले स्टार्टअप की संख्या तेजी से घटी है. भारतीय स्टार्टअप परिदृश्य पर तैयार एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2023 में सिर्फ तीन स्टार्टअप ही यूनिकॉर्न श्रेणी में शामिल हो पाए जबकि साल भर पहले इनकी संख्या 24 थी. एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप को यूनिकॉर्न कहा जाता है.
‘एएसके प्राइवेट वेल्थ हुरुन इंडियन फ्यूचर यूनिकॉर्न सूचकांक 2023’ के मुताबिक यूनिकॉर्न बनने वाले स्टार्टअप की रफ्तार में आयी सुस्ती यह दर्शाती है कि भारत का स्टार्टअप परिदृश्य सुस्त पड़ रहा है. यह स्थिति स्टार्टअप में निवेशकों की दिलचस्पी घटने और वित्त की बढ़ती समस्या के बीच देखी जा रही है. रिपोर्ट कहती है कि एक साल पहले देश में कुल यूनिकॉर्न कंपनियों की संख्या 84 थी लेकिन इस साल यह घटकर 83 रह गई.
Also Read: Richest Woman In India: भारत की सबसे रईस महिला काैन है? Nykaa की फाल्गुनी नायर ने सबको चौंकाया
एएसके प्राइवेट वेल्थ के मुख्य कार्यपालक एवं प्रबंध निदेशक राजेश सलूजा ने कहा कि स्टार्टअप फर्मों के कारोबारी मॉडल के टिकाऊ नहीं होने से भी उनके मूल्यांकन में गिरावट आयी है. हालांकि सही कारोबारी मॉडल वाली कंपनियों को वित्तपोषण में कोई समस्या नहीं आ रही है.
हुरुन इंडिया के मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा कि भारतीय स्टार्टअप में व्यापक संभावना है और अगले पांच वर्षों में देश में कार्यरत यूनिकॉर्न कंपनियों की संख्या 200 तक पहुंचने की उम्मीद है. जुनैद ने कहा कि चीन में 1,000 से भी अधिक स्टार्टअप हैं और अगर भारत को आर्थिक रूप से आगे बढ़ना है तो इसमें स्टार्टअप कंपनियों की भूमिका काफी अहम होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 25 करोड़ डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप की कुल संख्या वर्ष 2023 में बढ़कर 147 हो गई जबकि एक साल पहले इनकी संख्या 122 थी. पिछले साल की 18 कंपनियां इस सूची से बाहर हो गई हैं लेकिन 40 नयी कंपनियां इसका हिस्सा भी बनी हैं. सलूजा ने कहा कि इस सूची में शामिल स्टार्टअप को होने वाला कुल वित्त पोषण छह प्रतिशत बढ़कर 18.8 अरब डॉलर हो गया. (इनपुट भाषा से साभार)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.