Hurun Rich List 2024: हुरुन इंडिया ने 29 अगस्त भारत के अमीरों की ताजा सूची जारी की है. अमीरों की सूची तैयार करने वाली कंपनी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अरबपतियों की संख्या 334 है. इस सूची में सबसे कम उम्र के यंग अरबपतियों में क्विक ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप जेप्टो के फाउंडर कैवल्य वोहरा और आदित पलिचा को भी शामिल किया गया है. इस समय इन दोनों अरबपतियों की उम्र मात्र 21 और 22 साल है. हालांकि, हुरुन इंडिया की अमीरों वाली सूची में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पहली बार शामिल किए गए हैं.
हैदराबाद ने बेंगलुरु को पछाड़कर हासिल किया तीसरा स्थान
हुरुन इंडिया की अमीरों की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अरबपतियों की संख्या 334 पहुंच गई है, जो साल 2023 के मुकाबले करीब 29 फीसदी अधिक है. पिछले साल हर 5 दिन में एक नया अरबपति जुड़ रहा था. हुरुन इंडिया की सूची में 17 लोगों के शामिल होने के साथ हैदराबाद ने पहली बार बेंगलुरु को पछाड़कर अमीरों की सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है. मुंबई और नई दिल्ली नए जुड़ने वालों के मामले में टॉप के दो स्थान पर हैं.
सबसे कम उम्र के अरबपतियों में जेप्टो के संस्थापक
हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची में क्विक ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप जेप्टो के संस्थापक कैवल्य वोहरा और कंपनी के सह-संस्थापक आदित पलिचा को भी शामिल किया गया है. हालांकि, ये दोनों यंग अरबपति 2023 में भी अमीरों की सूची में शामिल किए गए थे. इस समय कैवल्य वोहरा केवल 21 साल के हैं, जबकि आदित पलिचा की उम्र मात्र 22 साल है. हुरुन इंडिया ने अमीरों की सूची में साल 1990 के दशक में पैदा हुए 11 लोगों को शामिल किया है. सबसे कम उम्र के अरबपतियों में रेजरपे के संस्थापक हर्षिल माथुर और शशांक कुमार भी शामिल हैं. इन दोनों की उम्र 33 वर्ष थी.
बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान पहली बार सूची में शामिल
हुरुन इंडिया ने साल 2024 के लिए 1,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति वाले 1539 लोगों पर रिसर्च किया है, जिससे उसी अमीरों वाली सूची कुल 272 नाम जुड़ गए हैं. 58 साल के बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान 7,300 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पहली बार अमीरों की सूची में शामिल किए गए हैं. उनकी कुल संपत्ति में आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और फिल्म निर्माण कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में उनकी हिस्सेदारी शामिल है.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता SIP का 555 फॉर्मूला, जान लेने पर हर आदमी करेगा 5 करोड़ का FIRE
एशिया में संपत्ति सृजन का इंजन बन रहा है भारत
हुरुन इंडिया के संस्थापक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा कि देश एशिया में संपत्ति सृजन इंजन के रूप में उभर रहा है. उन्होंने कहा कि चीन में अरबपतियों की संख्या में 25 फीसदी की गिरावट देखी गई. वहीं, भारत में 29 फीसदी की वृद्धि हुई. इसके साथ ही भारत में अरबपतियों की संख्या 334 तक पहुंच गई. उन्होंने कहा कि यह सूची भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य की दिशा की एक झलक पेश करती है.
इसे भी पढ़ें: 2.28 लाख रुपये तोला होकर भी पाकिस्तान में भारत से सस्ता है सोना, जानें क्यों?